scorecardresearch
 

कॉलेज फील्ड ट्रिप के दौरान छात्राओं को जबरन पहनाए हिजाब, प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज

लीगल राइट्स प्रोटेक्शन फोरम (एलआरपीएफ) ने कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूके), कलबुर्गी के कुलपति के समक्ष एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें इतिहास और पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित एक शैक्षणिक क्षेत्र यात्रा के दौरान संवैधानिक उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
X
कर्नाटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने महिला छात्राओं को मस्जिद में प्रवेश करने के लिए हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया. (Photo: X/@lawinforce)
कर्नाटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने महिला छात्राओं को मस्जिद में प्रवेश करने के लिए हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया. (Photo: X/@lawinforce)

कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय, कलबुर्गी में एक सहायक प्रोफेसर पर फील्ड ट्रिप के दौरान छात्राओं पर हिजाब पहनने का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगा है. छात्राओं ने शिकायत की है कि प्रोफेसर ने सभी लड़कियों को कहा कि वे ट्रिप के दौरान हिजाब पहनें.

सिर्फ मुस्लिम समुदाय से जुड़े स्थलों पर कराई गई विजिट

कथित आरोपी अब्दुल मजीद, जो इतिहास और पुरातत्व विभाग में पढ़ाते हैं. वे छात्राओं को कलबुर्गी और बीदर जिलों में शैक्षिक भ्रमण पर ले गए थे. छात्राओं का दावा है कि फील्ड विजिट मुख्यतः मुस्लिम समुदाय से जुड़े स्थलों तक ही सीमित थे और प्रोफेसर ने यात्रा के दौरान उनसे हिजाब पहनने पर ज़ोर दिया.

प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज

लीगल राइट्स प्रोटेक्शन फोरम ने एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बट्टू सत्यनारायण को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. आरोप है कि महिला छात्राओं को मस्जिद में प्रवेश करने के लिए हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया गया, जिससे धार्मिक दबाव के आरोप लगे.

एलआरपीएफ के अध्यक्ष संतोष ने एक बयान में कहा, "कथित तौर पर छात्राओं को शैक्षणिक कार्यक्रम में भागीदारी की शर्त के रूप में विशिष्ट धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करने के लिए मजबूर किया गया था. यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 28(3) का स्पष्ट उल्लंघन है, जो किसी भी राज्य द्वारा वित्त पोषित संस्थान में किसी भी छात्रा को धार्मिक शिक्षा या पूजा में भाग लेने के लिए मजबूर करने पर रोक लगाता है." 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement