इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. 2024 की NIRF रैंकिंग में सबसे पहले स्थान पर रहे IIT मद्रास से पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए स्कॉलरशिप निकाली हैं. आईआईटी से पढ़ाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
देश का नंबर वन इंस्टीट्यूट बना IIT मद्रास
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की रेंकिंग में IIT मद्रास ने हमेशा की तरह इस बार भी पहला स्थान प्राप्त किया है. न केवल इंजीनियरिंग संस्थानों में बल्कि सभी शिक्षण संस्थानों में आईआईटी मद्रास टॉप पर है. यह संस्थान अब छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम लेकर आया है. अगर आप इस संस्थान से पढ़ाई करना चाहते हैं तो स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आईआईटी म्रदास की स्कॉलरशिप सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिलेगी जो इसकी पात्रता पूरी करेंगे. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से स्कॉलरशिप प्रोग्राम हैं और वह किन छात्रों को दी जा सकती है.
आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत दाखिला लेने वाले कुल छात्रों में से 25% छात्रों को इसकी सुविधा मिलेगी. इसके तहत छात्र की 67% ट्यूशन फीस माफ होगी. हर सेमेस्टर के बाद स्कॉलरशिप रीन्यू करने के लिए आवश्यक है कि छात्र हर सेमेस्टर में कम से कम 5.0 GPA लेकर आए. इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए केवल वही छात्र योग्य हैं जिनकी सालाना पारिवारिक आय चार लाख 50 हजार से ज्यादा नहीं है. इसी पात्रता के साथ छात्र 'Institute free studentship' नामक स्कॉलरशिप भी ले सकते हैं.
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में संस्थान में दाखिला लेने वाले छात्रों में से 7% छात्रों को इसकी सुविधा मिलेगी. इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत हजार रुपये दिए जाएंगे. JEE के स्कोर के आधार पर छात्र इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकेंगे. इसमें छात्र की पारिवारिक आय चार लाख 50 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत छात्र को हर महीने 250 रुपये का मेस और पॉकेट अलाउंस दिया जाएगा. ट्यूशन फीस के अतिरिक्त खर्चों पर छूट दी जाएगी. हर सेमेस्टर के बाद स्कॉलरशिप रीन्यू करने के लिए आवश्यक है कि छात्र हर सेमेस्टर में कम से कम 5.0 GPA लेकर आए. इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए केवल वही छात्र योग्य हैं जिनकी सालाना पारिवारिक आय चार लाख 50 हजार से ज्यादा नहीं है.
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 2 तरह की स्कॉलरशिप की सुविधा है. इसमें JEE के स्कोर के आधार पर स्कॉलरशिप मिलेगी और छात्र की पारिवारिक आय पांच लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को 25 हजार की राशि दी जाएगी और इसको रीन्यू करने के लिए आवश्यक है कि छात्र पिछले सेमेस्टर में 8 GPA लाया हो.
इसके अलावा पिछले स्कूल में ओवरऑल परफार्मेंस के आधार पर छात्र इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकेंगे. छात्र की पारिवारिक आय पांच लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को 25 हजार की राशि दी जाएगी और इसको रीन्यू करने के लिए आवश्यक है कि छात्र पिछले सेमेस्टर में 8 GPA लाया हो.
जिन छात्रों का जेईई स्कोर अच्छा है उनको यह स्कॉलरशिप मिल सकती है. इसके अलावा छात्र की पारिवारिक आय पांच लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए इस प्रोग्राम के तहत एक योग्य B.Tech छात्र को 12 महीने तक हर महीने 1250 रुपये की राशि दी जाएगी.
इस प्रोग्राम में मेरिट के आधार पर छात्र को चुना जाएगा, जिसकी पारिवारिक आय 5 लाख से ज्यादा ना हो. अगर किन्हीं दो छात्रों की मेरिट एक होगी तो ग्रामीण क्षेत्र से आए छात्र को वरीयता दी जाएगी. इसके तहत एक योग्य B.Tech छात्र को 4 साल तक हर महीने 500 रुपये की राशि दी जाएगी. हर सेमेस्टर के बाद स्कॉलरशिप रीन्यू करने के लिए आवश्यक है कि छात्र हर सेमेस्टर में कम से कम 5.0 GPA लेकर आए.
इस प्रोग्राम में मेरिट के आधार पर छात्र को स्कॉलरशिप दी जाएगी लेकिन छात्र की पारिवारिक आय 5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके तहत छात्र को एकमुश्त 2500 रुपये की राशि दी जाएगी.
B.Tech और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डुअल डिग्री वाले ऐसे छात्र जो चौथे सेमेस्टर में सबसे ज्यादा CGPA लाएंगे वे इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके तहत छात्र को एकमुश्त 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.
इस स्कॉलरशिप का उन छात्रों को फायदा मिलेगा JEE दे चुके छात्र उठा सकते हैं. इसमें छात्रों की पारिवारिक आय पांच लाख 50 हजार रुपये तक होनी चाहिए. इस प्रोग्राम के तहत पूरे कोर्स के दौरान एक छात्र को सालाना 25 हजार की सालाना राशि दी जाएगी. स्कॉलरशिप रीन्यू करने के लिए आवश्यक है कि छात्र हर सेमेस्टर में कम से कम 6.5 या उससे ऊपर GPA लेकर आए. छात्रों को सलाह है कि वे दाखिले से पहले IIT मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitm.ac.in/ पर जाकर सभी जानकारी एकत्रित कर लें.