इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने RRB PO मेन्स 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार ऑफिसर स्केल-I (PO) की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपना हॉल टिकट IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 21 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. मुख्य परीक्षा 28 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, इसलिए उम्मीदवार समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की समय अवधि 120 मिनट होगी. प्रश्न पत्र में कुल 5 सेक्शन होंगे, हर सेक्शन में 40 प्रश्न होंगे. इन सब्जेक्ट से पूछे जाएंगे सवाल.
उम्मीदवारों को हर सेक्शन में अलग-अलग कट-ऑफ अंक हासिल करना जरूरी होगा, तभी वे परीक्षा में सफल माने जाएंगे.
IBPS RRB PO मेंस एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी और निर्देशों के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें.