Haryana HCS Exam 2021: हरियाणा सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा आज 12 सितंबर को राज्य भर के एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जा रही है. परीक्षा आज 2 चरणों में आयोजित की जा रही है जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एग्जाम सेंटर्स पर लागू सुरक्षा इंतजामों के चलते काफी कैंडिडेट्स परेशानी में दिखे. एग्जाम सेंटर के भीतर उम्मीदवारों को पैसे ले जाने की भी इजाजत नहीं दी जा रही है जिससे छात्र परेशान दिखाई दिए.
हरियाणा के सोनीपत में 25 एग्जाम सेंटर पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. सुरक्षा के लिए पुलिस ने परीक्षा केन्द्र से 200 मीटर पहले ही नाके लगा दिए हैं. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 भी लगाई गई है. परीक्षा में किसी भी तरह की अराजकता को रोकने के लिए एग्जाम सेंटर के बाहर सभी तरह के अतिरिक्त सामान जैसे पर्स, पैसे, बेल्ट, जूते उतरवा लिए गए. महिलाओं के नाक, कान के जेवर और बालों की रबड़ तक उतरवा ली गई. कैंडिडेट्स का सारा सामान गेट पर ही उतरवा लिया गया.
एग्जाम सेंटर पर ऐसी कड़ाई से कैंडिडेट्स खासे परेशान दिखे. परीक्षा केन्द्र पर सिर्फ एक आईडी और रोलनम्बर स्लिप ही अंदर ले जाने की परमिशन दी गई है. कैंडिडेट्स को इस बात से सबसे अधिक परेशानी हुई की जेब में पैसे रखकर भी अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. ऐसे में एग्जाम सेंटर पर पहुंचकर कैंडिडेट्स अपने पैसे कहां जमा करें, इसे लेकर परेशान हैं. एग्जाम सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक के दो सेशन में आयोजित किया जा रहा है.