scorecardresearch
 

IAS की तैयारी कर रही छात्रा ने दी जान? हाथ में थीं तीन सरकारी नौकरियां, CID में करना था जॉइन

मृतक छात्रा गर्ल्स हॉस्टल में रहकर ऑनलाइन कोचिंग के जरिये प्रतियोगी परीक्षा UPSC की तैयारी कर रही थी_ प्रियंका शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी. उसका तीन-तीन सरकारी नौकरियों मे चयन भी हो गया था, लेकिन प्रियंका आईएएस बनना चाहती थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (getty)
प्रतीकात्मक फोटो (getty)

हनुमानगढ़ में हॉस्टल में रहकर IAS की तैयारी कर रही एक छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि हनुमानगढ़ टाउन की चार नंबर गली में स्थित करनी हॉस्टल में एक छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे टाउन थाना प्रभारी वेदपाल के अनुसार उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें लिखा है कि मुझे माफ कर दीजिएगा और भी कुछ बातें लिखी है जिसके आधार पर पुलिस अब जांच में जुटी है. 

सीआई वेदपाल ने बताया कि शिवकरण पुत्र बनवारीलाल मेघवाल भूनावाली ढाणी ने पुलिस को सूचना दी कि 26 अगस्त की दोपहर ढाई बजे उसकी बेटी के हॉस्टल की वार्डन ने बताया है कि उनकी बेटी प्रियंका की तबीयत खराब है. इस पर वे हॉस्टल पहुंचे, तो पुलिस ने प्रियंका की आत्महत्या की जानकारी दी. प्रियंका गली नंबर 4 नई आबादी में करणी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर ऑनलाइन कोचिंग के जरिये प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. 

परिजनों ने बताया कि प्रियंका शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी. उसका तीन-तीन सरकारी नौकरियों मे  चयन भी हो गया था, लेकिन प्रियंका आईएएस बनना चाहती थी. हाल ही में प्रियंका का सीआईडी में चयन हुआ था जिसके लिए उसे तिरुवंतपुरम जाना था लेकिन उससे पहले ही प्रियंका ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस के अनुसार आत्महत्या के वास्तविक कारण क्या रहे हैं, ये अभी जांच का विषय है. लेकिन पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर भी जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि प्रियंका ने सुसाइड किया या फिर मौत की और कोई वजह रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. 

Advertisement

टाऊन थाना सीओ वेदपाल ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान के कोटा में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. उसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से स्प्रिंग वाले पंखे भी हॉस्टलों में, कोचिंग सेंटरों पर लगाने के आदेश दिए गए हैं. अब जिस तरह से हनुमानगढ़ में यह स्टूडेंट द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है, यह काफी गम्भीर है. ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं इसके लिए प्रशासन को भी इस पर गंभीर होना होगा. यहां रह रहे छात्रों में पढ़ाई का दबाव है या फिर मानसिक तनाव. आख‍िर क्या वजह है जिससे छात्र-छात्राएं मौत को गले लगा रहे हैं. 

(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में खुदकुशी का ख्याल आता है तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप सरकार की टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416  पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

 

Advertisement
Advertisement