No Exams: महाराष्ट्र राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र के 9वीं-11वीं के छात्र बगैर एग्जाम के अगली क्लास में प्रमोट किए जाएंगे. शिक्षा बोर्ड ने राज्य में Covid19 मामलों में हो रही तेज बढ़ोत्तरी के मद्देनजर कक्षा 9 और 11 की फाइनल परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. महाराष्ट्र बोर्ड के छात्रों को इस शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रमोट किया जाएगा. महाराष्ट्र वह राज्य है, जहां इस समय कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं. ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कराना मुश्किल होता, इसी के चलते छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया गया है.
📢 महत्त्वाची सूचना: सध्या कोरोना परिस्थितीचा विचार करता व विद्यार्थी हित लक्षात घेता शालेय शिक्षण विभागाने राज्य मंडळाशी संलग्न शाळांतील इ.९ वी व ११ वीच्या विद्यार्थ्यांना पुढील वर्गात सरसकट वर्गोन्नती देण्याचा निर्णय घेतला आहे. pic.twitter.com/Zk9KkdobRq
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) April 7, 2021
महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ने इससे पहले बिना फाइनल परीक्षा के कक्षा 1-8 तक के छात्रों को भी प्रमोट करने की घोषणा की थी. वर्षा गायकवाड़ ने अपने वीडियो संदेश में कहा, "COVID-19 के समय में छात्रों के हित को देखते हुए, स्कूल शिक्षा विभाग ने 9 वीं और 11 वीं कक्षा के छात्रों को संबद्ध स्कूलों में पूर्ण पदोन्नति देने का फैसला किया है. महाराष्ट्र राज्य भर में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी राज्य बोर्ड के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा."
राज्य में बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम में ही होंगी. HSC (कक्षा 12) की परीक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं और SSC (कक्षा 10) की परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होंगी. कक्षा 10वीं के छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम पहले ही बोर्ड द्वारा रद्द कर दिए गए थे. महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड ने यह भी कहा है कि महाराष्ट्र में COVID प्रभावित छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाएं बाद में, जून में आयोजित की जाएंगी.