केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सोमवार यानी 5 जुलाई को नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिसिएंसी इन रीडिंग विद अंडस्टैंडिंग एंड न्यूमरैसी (NIPUN Bharat) प्रोग्राम की शुरुआत की. यह कार्यक्रम नेशनल मिशन फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरैसी का हिस्सा है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने निपुण भारत पर एक छोटा वीडियो और इससे जुड़े दिशानिर्देश लॉन्च किए. लॉन्चिंग के वक्त सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशओं के स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, और विभिन्न शिक्षा संस्थानों के प्रमुख, विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
क्या है निपुण भारत?
निपुण भारत मिशन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वन के लिए उठाए गए कदमों के तहत अहम कदम है. इसे स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा लागू किया जाएगा. निपुण भारत मिशन का उद्देश्य शिक्षा के साथ साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए सुलभ वातावरण बनाना है. मिशन के जरिए प्रयास किया जाएगा कि 2026-27 तक हर बच्चा कक्षा तीन तक पढ़ाई, लिखाई और अंकों के ज्ञान में जरूरी निपुणता हासिल कर सके.
#NIPUNBharat is a #nationalmission on Foundational Literacy and Numeracy (#FLN) that aims at universal acquisition of FLN skills by children in Class 3, by 2026-27. The mission will cover learning needs of children between 3-9 years #NEP2020
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) July 5, 2021
5 चरणों में होगा लागू
शिक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि निपुण भारत कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा विभाग 5 चरणों में लागू करेगा. ये 5 चरण- राष्ट्र, राज्य, जिला, ब्लॉक और स्कूल होंगे. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस प्रोग्राम को समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाएंगे.