राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (RKA) ने काउ साइंस एग्जाम 2021 यानी गौ विज्ञान परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है. 25 फरवरी, 2021 को प्रस्तावित इस परीक्षा के लिए अभी तक नई तारीख अधिसूचित नहीं की गई है.
गौ विज्ञान परीक्षा 2021 की नई परीक्षा तिथियां आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट kamdhenu.gov.in पर जारी करेगा. परीक्षा को स्थगित करने के अलावा 21 फरवरी की मॉक टेस्ट अनुसूची भी स्थगित है.
केंद्र सरकार ने कई संगठनों के सामने आने के बाद गाय विज्ञान परीक्षा 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया और इन संगठनों का तर्क है कि यह बहुत गलत सूचनाएं और अंधविश्वास फैलाएगा जो अवैज्ञानिक हैं. कई वैज्ञानिकों और कुछ संगठनों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की, क्योंकि उन्होंने पाया कि वेबसाइट पर उपलब्ध संदर्भ सामग्री में विवादास्पद और गैर-सत्यापित सामग्री थी, जिसमें वैज्ञानिक वैधता नहीं थी.
5 लाख से अधिक आवेदन
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के आधिकारिक बयान के अनुसार, 5 लाख से अधिक लोगों ने गौ विज्ञान परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने के लिए अपने आवेदन पत्र जमा किए हैं.
ये आवेदन केवल भारत से ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मलेशिया, अफ़गानिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे 52 देशों से प्राप्त किए गए थे. हाल ही में, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से परीक्षा के लिए आवेदन भेजने के लिए छात्रों को प्रेरित करने की भी अपील की थी.
परीक्षा के संचालन और अध्ययन सामग्री में जानकारी के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा किए गए बैकलैश के कारण, आयोग ने 21 फरवरी को मॉक टेस्ट शुरू होने से कुछ घंटे पहले परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया.
केरल के एक संगठन ने भी परीक्षा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वेबसाइट में दावा किया गया है कि देसी गायों के दूध में सोने के कण होते हैं, जिसके कारण इसके दूध में हल्का पीलापन होता है. साथ ही यह भी दावा है कि गाय का दूध मनुष्यों को परमाणु विकिरणों से बचाता है.