CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2024 परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. सीबीएसई अब जल्द ही पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आंसर की जारी करेगा. बोर्ड ने अभी तक आंसर की को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी.
सीबीएसई के नोटफिकेशन के अनुसार, आसंर की के साथ-साथ प्रश्न पत्र भी जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने CTET 2024 का एग्जाम दिया था वे इस प्रोवीजनल आंसर-की से अपने दिए गए रिस्पोंस का मिलान कर सकते हैं और किसी भी तरह की गलती होने की स्थिति में उम्मीदवार आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आंसर-की 2 से 3 दिनों के लिए जारी की जाएगी, जिसपर आपत्ति दर्ज करने के लिए एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
CTET 2024: ऐसे कर सकेंगे आंसर-की डाउनलोड:
स्टेप 1: CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'CTET 2024 ANSWER KEY CHALLENGE (Click Here)' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मांगी गई लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आंसर-की देखने के लिए SUBMIT पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आंसर-की डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति-प्रश्न देने होंगे हजार रुपये
आंसर-की डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने दिए गए रिस्पोंस को लेकर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे, जिसके लिए उम्मीदवार को प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 1000/- रुपये के गैर-वापसी शुल्क का भुगतान करना होगा. आपत्ति केवल ऑनलाइन ही दर्ज कराई जा सकेगी. इसके अलावा किसी भी तरह से या बिना शुल्क के दर्ज की हुई आपत्ति पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी. बता दें कि दर्ज की गई आपत्तियों को विषय-विशेषज्ञ रिव्यू करेंगे जिसके बाद फाइनल आंसर-की बनाई जाएगी और इसी फाइनल आंसर-की के आधार पर CTET 2024 का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
CTET पास करने वाले उम्मीदवार अपना स्कोर सुधारने के लिए दोबारा भी CTET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. CTET परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है और उम्मीदवार जितनी बार चाहे CTET परीक्षा दे सकते हैं. पेपर 1 पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 को पढ़ाने के पात्र होंगे वहीं पेपर 2 पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 को पढ़ाने के पात्र होंगे.