BSEH Haryana Board 10th, 12th Exam 2021 Date Sheet: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं. परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी और 31 मई को खत्म होंगी. पूरी डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध है. प्रैक्टिकल एग्जाम लिखित परीक्षा से पहले आयोजित किए जाएंगे. एग्जाम के रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
इस बार की परीक्षाओं के लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस में भी बदलाव किया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने जानकारी दी कि पेपर में 50 प्रतिशत मल्टिपल च्वाइस सवाल होंगे और सिलेबस में भी 30 प्रतिशत की कमी की गई है. बोर्ड ने परीक्षा का समय घटाकर 2:30 घंटे कर दिया है, जो पहले 03 घंटे था. इस वर्ष हुए ऑफलाइन क्लासेज़ के नुकसान के चलते पैटर्न और सिलेबस में यह बदलाव किए गए हैं.
चूंकि परीक्षाएं महामारी के बीच आयोजित की जा रही हैं, इसलिए परीक्षा के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएंगी. उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्रों को अपने मुंह और नाक को हर समय मास्क से ढक कर रखना जरूरी होगा. एग्जाम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी अनिवार्य होगी है. छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने अनिवार्य होंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें