scorecardresearch
 

ऐसे बनता है संसद में जाने का पास? जहां सांसदों, पीएम और स्पीकर को देख सकेंगे लाइव

Entry Pass of Parliament: 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र जारी है. क्या आप भी संसद की कार्यवाही संसद के अंदर जाकर देखना चाहते हैं? तो आपको बताते हैं संसद का पास कैसे बनता है?

Advertisement
X
संसद सत्र की कार्यवाही पब्लिक गैलरी में बैठकर देख सकते हैं.
संसद सत्र की कार्यवाही पब्लिक गैलरी में बैठकर देख सकते हैं.

अभी संसद का सत्र जारी है. लोकसभा में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हावी है और सदन में गर्मागर्मी का माहौल है. जब भी आप टीवी पर सदन की कार्यवाही देखते हैं तो अक्सर लोगों का मन करता है कि वो सदन के अंदर जाकर ये कार्यवाही लाइव देखें. अगर आप भी सदन में जाकर ये कार्यवाही देखना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से संसद में जाने का पास बनवा सकते हैं और किस तरह अंदर जाकर सदन की कार्यवाही देख सकते हैं. तो जानते हैं ये पास कैसे बनता है और इससे जुड़े क्या नियम हैं...

संसद में कब जा सकते हैं?

जब भी संसद का सत्र चलता है तो आम आदमी भी संसद में जाकर सदन की कार्यवाही देख सकते हैं. संसद सत्र के दौरान आम लोगों के लिए कार्यवाही देखने की खास व्यवस्था की जाती है और आप वहां जाकर सदन की कार्यवाही देख सकते हैं. 

कैसे बनवाना होगा पास?

संसद में जिस जगह बैठकर आम आदमी सदन की कार्यवाही देखते हैं, उस जगह को पब्लिक गैलरी कहा जाता है. यह सदन के ऊपर की तरफ होती है और ऐसी ही यहां एक गैलरी होती है, जिसका नाम प्रेस गैलरी है. यहां मीडिया के लोग बैठकर सदन की कार्यवाही देख सकते हैं. ऐसे में संसद में एंट्री के लिए पब्लिक गैलरी का ही पास बनता है और वहां जाकर आप  सदन की कार्यवाही देख सकते हैं. 

Advertisement

ये पास बनवाने के लिए आप लोकल सांसद के ऑफिस में बात कर सकते हैं. किसी भी सासंद के कहने पर यह पास बनता है और फिर लोकसभा सचिवालय की ओर से पास जारी कर दिया जाता है. अक्सर सांसद अपने क्षेत्र के लोगों, स्कूल के बच्चों को पब्लिक गैलरी पास के जरिए संसद दिखवाते हैं. इसमें पहले आपको अपनी आईडी वगैहरा देनी होती है और किसी भी सांसद की सिफारिश के बाद ये पास बनता है. पास राज्यसभा सांसद के जरिए भी बनवाया जा सकता है. 

इसके लिए एक फॉर्म आता है, जिसमें सांसद आपकी जानकारी देकर संसद में जमा करवाते हैं और उसके बाद पास बनता है. हर सांसद एक दिन के हिसाब से चार लोगों का पास बनवा सकता है और ग्रुप में एंट्री की अलग प्रोसेस होती है. 

कितनी देर अंदर रुकने को मिलता है?

जब पब्लिक गैलरी का पास बनता है तो उसपर एक टाइम स्लॉट भी लिखा होता है यानी एक टाइम स्लॉट का पास बना होता है. ये करीब 2 घंटे के स्लॉट के लिए बनता है और उतनी देर आप पब्लिक गैलरी में रह सकते हैं. 

कैसे होती है एंट्री?

वहीं एंट्री की बात करें तो आपको अपने टाइम से पहले संसद गेट पहुंचना होता है, जहां सिक्योरिटी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. इस दौरान अच्छे से चेकिंग की जाती है और फोन वगैहरा लॉकर में रखवा लिए जाते हैं. किसी को भी पब्लिक गैलरी में फोन ले जाने की इजाजत नहीं होती है. फोन के एक्सेस के लिए अलग प्रोसेस होता है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement