scorecardresearch
 

Indian Railways: डेस्टिनेशन से लेकर रेलवे जोन तक...ट्रेन टिकट पर दिए नंबरों से मिलती है ये जानकारी

Did You Know: क्या आपने कभी ट्रेन टिकट पर दिए पांच अंकों पर ध्यान दिया है. ये नंबर यूं ही ट्रेन टिकट पर नहीं दिए होते. इन पांच अंकों से आपको अपनी यात्रा से जुड़ी काफी जरूरी डिटेल्स मिल सकती हैं. ट्रेन टिकट पर दिए नंबरों से आपको ट्रेन के रेलवे जोन से लेकर ट्रेन की डेस्टिनेशन तक की जानकारी मिल सकती है. आइए समझते हैं क्या है इन अंकों का गणित.

Advertisement
X
Did You Know this fact about train tickets (Representational Image)
Did You Know this fact about train tickets (Representational Image)

Indian Railways, Train Ticket Numbers Importance: भारत में हर रोज बड़ी संख्या में  लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. आप सब ने भी कभी न कभी ट्रेन से यात्रा जरूर की होगी. ट्रेन से यात्रा के दौरान क्या आपने कभी ट्रेन टिकट पर ध्यान दिया है. क्या आपको पता है ट्रेन टिकट पर आपके नाम, आयु और सीट नंबर के अलावा भी कई महत्वपूर्ण डिटेल्स दी होती हैं. दरअसल, टिकट पर मौजूद यह 5 अंक के नंबर से काफी जानकारी मिल सकती है. इन नंबरों से आपको यह पता चल सकता है कि किसी की भी यात्रा का गंतव्य क्या है और ट्रेन कौन से जोन से संबंधित है.

हर ट्रेन का अपना नंबर होता है और ये नंबर ट्रेन की पहचान होता है. इन 5 अंकों में शुरू की डिजिट का अपना अलग महत्व है. आइए जानते हैं किस अंक के क्या मायने हैं.

 

  • 0 से शुरू होने का मतलब यानी कोई स्पेशल ट्रेन जो खासकर किसी विशेष कार्य या फेस्टिवल के लिए चलाई जा रही है. 
  • 1 और 2 से शुरू हो रहे नम्बर का अर्थ है कि ये ट्रेन लंबी दूरी के लिए परिचालित है जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो आदि.
  • 3 से शुरू नम्बर का अर्थ की यह ट्रेन बंगाल के लिए चलती है.
  • 4 से शुरू पर यह माना जाए कि ये ट्रेन दिल्ली समेत तमाम बड़े महानगर में सफर करेगी. 
  • 5 से शुरू होने का मतलब ये है कि ये जनरल पैसेंजर ट्रेन है. 
  • 6 से शुरू का अर्थ है यह मेमू ट्रेन है. वहीं, अगर 7 शुरुआत में आये तो ये डेमू ट्रेन है.
  • अगर 8 से शुरुआत हो रही है तो ये आरक्षित ट्रेन है. 
  • अगर पहला अंक 9 है तो इसका मतलब ये ट्रेन महाराष्ट्र और गुजरात के लिए है.

दूसरे अंक के मायने

  • 0- कोंकण रेलवे 
  • 1- सेंट्रल रेलवे, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे 
  • 2- सुपरफास्ट, शताब्दी, जन शताब्दी को दिखाता है. 
  • 3- ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे 
  • 4- नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे 
  • 5- नेशनल ईस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे 
  • 6- सदर्न रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे 
  • 7- सदर्न सेंट्रल रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे 
  • 8- सदर्न ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्टल रेलवे 
  • 9- वेस्टर्न रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे

Advertisement
Advertisement