WBPSC Recruitment 2022, Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने लेबोरेट्री असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और लैब असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए कक्षा 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक आवेदन कर सकते हैं.
ये हैं जरूरी डेट्स
आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों को बंगाली भाषा लिखना, पढ़ना और बोलना आना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन 19 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं और 11 नवंबर तक जारी रहेंगे. ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 11 नवंबर है. जो कैंडिडेट ऑफलाइन मोड में फीस जमा करना चाहते हैं, वे 14 नवंबर तक ऐसा कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले अपना आवेदन जरूर दर्ज कर दें.
निर्धारित योग्यताएं और फीस
इस भर्ती अभियान के तहत 2 पद सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के, 4 पर साइंटिफिक असिस्टेंट के और 4 पद लेबोरेट्री असिस्टेंट के भरे जाएंगे. अलग अलग पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं. 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं. पदानुसार आवेदन शुल्क भी अलग अलग है. उम्मीदवार पूरी जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें