विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VNIT), नागपुर ने इंजीनियरिंग और साइंस डिपार्टमेंट्स के पीएचडी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने के लिए आवेदन जारी किया है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 नवंबर है.
योग्यता: उम्मीदवारों के पास एमई/एमटेक/एमआर्क/एम प्लान/एमएससी की डिग्री औऱ गेट, नेट एग्जाम में क्वालीफाइ और पांच साल कार्यक्षेत्र में अनुभव होनी चाहिए.
स्कॉलरशिप डिटेल्स:
एमई/एमटेक/एमआर्क/एम प्लान/ वाले उम्मीदवारों को प्रतिमास 18,000 हजार रुपये पहले और दूसरे साल मिलेंगे. वहीं, तीसरे और चौथे साल 20,000 हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे.
एमएससी, एमए गेट या नेट क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को 16,000 हजार रुपये पहले तथा दूसरे साल मिलेंगे. तीसरे और चौथे साल 18,000 हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे.
आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए http://www.vnit.ac.in/ पर लॉग इन करें.