UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (यूनानी) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के कुल 4 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 25 पद रिक्त हैं. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट/कॉमर्स/विज्ञान में डिग्री या समकक्ष होना चाहिए. असिस्टेंट प्रोफेसर (यूनानी) के पद पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से यूनानी चिकित्सा में डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 45 वर्ष , 50 वर्ष (पद के अनुसार अलग अलग) निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 मार्च 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें