यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, वहीं आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जानें- कैसे भरना है फॉर्म. पढ़ें डिटेल्स.
सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार जो यूपीएससी के पदों पर आवेदन करने और नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या आधिकारिक ऑनलाइन भर्ती पोर्टल upsconline.nic पर जाएं.
इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित पदों पर चयन द्वारा भर्ती के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ORA) भरना होगा. नीचे देखें भर्ती से जुड़ी जानकारी
# 9 मेडिकल अधिकारी (आयुर्वेद), आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार NCT (SC-03, EWS-01, UR-05)।
# 4 मेडिकल ऑफिसर (यूआर) (यूनानी), आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार NCT (SC-01, ST-01, EWS-01, UR-01) ( ये बताया गया है कि किन कैटेगरी में कितने पदों पर भर्ती है)
# एक वैज्ञानिक (यूआर) - बी (बैलिस्टिक), केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, फोरेंसिक विज्ञान सेवा निदेशालय, गृह मंत्रालय (UR-01)
# एक असिस्टेंट डायरेक्टर निदेशक (यूआर) (औद्योगिक स्वच्छता), निदेशालय सामान्य कारखाना सलाह सेवा और श्रम संस्थान (DGFASLI) मुंबई, श्रम और रोजगार मंत्रालय (UR-01)
# एक ड्रग्स इंस्पेक्टर (यूआर) (यूनानी), आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, एनसीटी दिल्ली सरकार (UR-01)
कब तक कर सकते हैं आवेदन
आपको बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख आज है. उम्मीदवार रात के 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगा पदों पर चयन
जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है तो उन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार आवेदन करते समय अपनी योग्यता और अनुभव का उल्लेख करें. इंटरव्यू पूरे 100 नंबर का होगा. इंटरव्यू की तारीख जल्द घोषित की जाएगी.