UPPSC PCS Mains 2022 Schedule: यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस भर्ती मेन्स परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं, वे अब मेन्स परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं. परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवार पूरा एग्जाम शेड्यूल जरूर चेक कर लें. जारी नोटिस के अनुसार, मेन्स परीक्षा 27 सितंबर से 01 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा तय डेट्स में 4 वर्किंग डेज़ में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिए जाएंगे. कैंडिडेट्स अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से एडमिट कार्ड पा सकेंगे जिसके प्रिंट आउट के साथ ही एग्जाम सेंटर में एंट्री मिलेगी.
यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा में 5964 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा सुबह और शाम यानी 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा 29, 28, 29 सितंबर और 01 अक्टूबर को आयोजित होगी.
इस भर्ती के माध्यम से राज्य में पीसीएस के 384 पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. मेन्स परीक्षा के शेड्यूल की जानकारी यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी है. उम्मीदवार अन्य किसी भी अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें