UPPSC PCS Main 2022 Onlne Application Form: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस (मुख्य) परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. जो उम्मीदवार यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 में पास हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर मेन एग्जाम (UPPSC PCS Main 2022 Exam) का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2022 है.
यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 12 जून (रविवार) को आयोजित किया था और परिणाम 27 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था. यूपी पीसीएस 2022 परीक्षा के लिए 3.29 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इनमें से 5964 उम्मीदवारों ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 के लिए क्वालीफाई किया है. परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ तीन विकल्पों -लखनऊ, गाजियाबाद और प्रयागराज में से परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा.
UPPSC PCS Main 2022: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'FILL ONLINE DETAILS FOR COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (MAIN.) EXAM.-2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: यूपीपीएससी पीसीएस मेन का एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
बता दें कि मुख्य परीक्षा का शेड्यूल और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की डिटेल्स जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी. इसके अलावा उम्मीदवारों के मार्क्स और यूपीपीएससी पीसीएस कट-ऑफ (UPPSC PCS cut off 2022) फाइनल रिजल्ट के बाद जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-