Uttar Pradesh Police Written Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBP) ने यूपी पुलिस की तीन भर्तियों की परीक्षा तारीख जारी कर दी है. पुलिस विभाग के अनुसार, ये परीक्षा-फरवरी 2024 में आयोजित की जाएंगी. इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मदीवार ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. ये परीक्षा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के परीक्षा केंद्रो में आयोजित की जाएंगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस में रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक (Radio assistant), प्रधान परिचालक (Radio Cadre Chief Operator) और कर्मशाला कर्मचारी (Radio Cadre) पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी. यहां देखें एग्जाम डेट का नोटिस
परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन की पीडीएफ ऐसे डाउनलोड करें.
100 अंको का होगा 1 विषय, पूछे जाएंगे 40 प्रश्न
अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीख परीक्षा केंन्द्र और शहर के संबंध में एडमिट कार्ड के जरिए भी बता दी जाएगी. सभी विषय मिलाकर परीक्षा कुल 400 अंकों की ली जाएगी, जिसमें 160 प्रश्न उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे. इसमें 4 विषय सामान्य हिंदी, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान, संख्यातमक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा और बुध्दि लप्ति परीक्षा, मानसिक अभिरुचि, तार्किक परीक्षा शामिल होंगे. एक विषय का पेपर 100 अंकों का होगा जिसमें 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा.
बता दें कि लिखित परीक्षा कंम्प्यूटर आधारित होगी. प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंकों का होगा, हालांकि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है. परीक्षाएं अलग-अलग शिफ्ट में होगी इसलिए हर शिफ्ट का पेपर भी अलग होगा.
3 दिन में ही जारी होगी आंसर-की
परीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा वेबसाइट में आंसर की भी जारी की जाएगी. इसमें अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 3 दिन का ही समय दिया जाएगा. लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक मानक परीक्षा भी ली जाएगी. इसमें सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को पीईटी में शामिल होना होगा.