scorecardresearch
 

UP BEd JEE 2021 Date: कब तक जारी होंगी एग्‍जाम की नई डेट? इस कारण हो रही देरी

UP BEd JEE 2021 Date: इसी सप्‍ताह 13 मई को यूनिवर्सिटी ने एक नया नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए यूनिवर्सिटी तथा सभी संबद्ध कॉलेज 20 मई तक बंद रहेंगे.

Advertisement
X
UP BEd JEE 2021 Date:
UP BEd JEE 2021 Date:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्‍य में 20 मई तक शैक्षणिक संस्‍थान बंद
  • एग्‍जाम की डेट पहले 19 मई निर्धारित थी

UP BEd JEE 2021 Date: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए पिछले माह UP BEd JEE 2021 परीक्षा स्‍थगित कर दी गई थी. जिन उम्‍मीदवारों ने इस साल परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया है उन्‍हें अब नई एग्‍जाम डेट का इंतजार है.

एग्‍जाम के लिए एप्लिकेशन का प्रोसेस पूरा हो चुका है और 19 मई को निर्धारित परीक्षा स्‍थगित की जा चुकी है. लखनऊ विश्‍वविद्यालय ने जारी नोटिस में जानकारी दी थी कि नई एग्‍जाम डेट की घोषणा कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए की जाएगी.

इसी सप्‍ताह 13 मई को विश्‍वविद्यालय ने एक नया नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए यूनिवर्सिटी तथा सभी संबद्ध कॉलेज 20 मई तक बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और शिक्षण व्‍यवस्‍था पूरी तरह बंद कर दी गई है. यूनिवर्सिटी अब 20 मई के बाद कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद एजुकेशनल इंस्टिट्यूट खोलने का फैसला करेगा और इसी दौरान बीएड जेईई 2021 परीक्षा पर भी फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement

प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं पर भी 20 मई के बाद फैसला लिया जाना है. शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला लेंगे. शैक्षणिक संस्‍थानों में कब से क्‍लासेज शुरू हो सकेंगी. इस पर भी अभी विचार होना बाकी है. जिन उम्‍मीदवारों ने UP BEd JEE 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे किसी भी अपडेट के लिए lkouniv.ac.in पर नज़र बनाकर रखें.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement