
UGC NET Admit Card 2022 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल) फेज-2 की परीक्षा में बैठने वाले हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना हॉल टिकट (UGC NET Admit Card 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
UGC NET 2022 फेज-2 परीक्षा 20 से 30 सितंबर तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 साइकिल फेज-2 की परीक्षा कुल 64 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.
फिलहाल एनटीए 20, 21 और 22 सितंबर को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UGC NET Admit Card 2022: इन स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Download Admit Card for UGC-NET Dec. 2021 and June 2022 (merged cycles)' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
केवल इन विषयों की परीक्षा के लिए कल जारी होगा यूजीसी नेट एडमिट कार्ड

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड पर चेक करें ये डिटेल्स
एडमिट कार्ड पर एग्जाम डेट, सब्जेक्ट कोड, एग्जाम सेंटर, रिपोर्टिंग टाइम और अन्य जरूरी डिटेल्स मिलेंगी. ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी. एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूफ और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ रख लें.
UGC NET 2022 Admit Card Download Link