scorecardresearch
 

SARKARI NAUKRI 2020: त्रिपुरा सिविल और पुलिस सर्विस के लिए निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

TPSC Recruitment 2020: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने ग्रेड II के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स 2018 के लेवल-14 के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा.

Advertisement
X
Sarkari Naukri 2020 (TPSC Grade 2 Recruitment 2020 DATE EXTENDED, सरकारी नौकरी)
Sarkari Naukri 2020 (TPSC Grade 2 Recruitment 2020 DATE EXTENDED, सरकारी नौकरी)

TPSC Recruitment 2020: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने ग्रेड II के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन तिथि को बढ़ाकर 9 अप्रैल से 30 अप्रैल कर दी गई है. TPSC द्वारा जारी किए गए आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

TPSC Grade 2 Recruitment 2020 के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत TPSC T.C.S. ग्रेड - II और T.P.S. ग्रेड - II के पदों पर भर्ती करेगी. TPSC लिखित परीक्षा द्वारा उम्मीदवारों का चयन करेगी. इस परीक्षा में प्रारम्भिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण शामिल होगा. प्रारम्भिक परिक्षा की तिथि 7 जून निर्धारित की गई है.

आवेदन कर रहे उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक है. चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स 2018 के लेवल-14 के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा.

Advertisement

tcstps_041620082242.jpgबढ़ी हुई तारीख की जानकारी

पदों का विवरण

> त्रिपुरा सिविल सर्विस (T.C.S.) ग्रेड II - 30 पद

> त्रिपुरा पुलिस सर्विस (T.P.S.) ग्रेड II - 10 पद

इस भर्ती के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये और एसटी/एससी/बीपीएल कार्ड धारक/पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे.

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .

Advertisement
Advertisement