scorecardresearch
 

UPSC ESE 2021: नहीं स्‍थगित होगी भर्ती परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

UPSC Engineering Services Exam 2021: जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यम की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने याचिकाकर्ता द्वारा UPSC ESE 2021 परीक्षा को स्थगित करने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया. पीठ ने आगे कहा कि परीक्षा की तारीख तय करना उनका काम नहीं था.

Advertisement
X
UPSC Engineering Service Exam 2021:
UPSC Engineering Service Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम 18 जुलाई को आयोजित किया जाना है
  • एग्‍जाम अब तय डेट पर ही आयोजित किया जाएगा

UPSC Engineering Services Exam 2021: भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने देश में मौजूदा Covid-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 को स्थगित करने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया. वर्तमान Covid-19 संकट को देखते हुए UPSC ESE 2021 परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिकाकर्ता का मानना था कि वर्तमान परिस्थितियों में उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने के लिए कहना अनुचित है.

जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यम की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने याचिकाकर्ता द्वारा UPSC ESE 2021 परीक्षा को स्थगित करने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया. पीठ ने आगे कहा कि परीक्षा की तारीख तय करना उनका काम नहीं था. न्यायमूर्ति बनर्जी ने कहा, "किसी विशेष तिथि पर आयोजित होने वाली परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग करने का कोई मौलिक अधिकार नहीं है", और कहा कि इस मामले पर आगे विचार नहीं किया जा सकता.

कई उम्मीदवारों ने महामारी के बीच में UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के आयोजन के खिलाफ आवाज उठाई है. याचिकाकर्ताओं ने यह भी तर्क रखा है कि कितने राज्य वर्तमान में लॉकडाउन में हैं और अभी तक Covid-19 प्रतिबंध नहीं हटाए हैं. इससे दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना मुश्किल हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद अब एग्‍जाम तय शेड्यूल पर ही होंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement