scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Result 2021, Sarkari Naukri Job 2021: न चूकें इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई करने का मौका

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 22 जनवरी 2021, 9:07 AM IST

Sarkari Result 2021, Sarkari Naukri Job 2021 Live: यूपी, दिल्‍ली, बिहार, मध्‍यप्रदेश और कई अन्‍य राज्‍यों में कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा भर्तियां निकली हुई हैं. 10वीं, 12वीं पास के लिए नौकरी के सबसे ज्‍यादा मौके हैं और सैलरी भी काफी अच्‍छी है. नोटिफिकेशन देखने और पूरी जानकारी पाने केे लिए हमारे साथ बने रहें.

Sarkari Naukri Result 2021 Live Sarkari Naukri Result 2021 Live
5:55 PM (4 वर्ष पहले)

UPSC Recruitment 2021: ग्रेड III पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर, स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड 2 असिस्‍टेंट प्रोफेसर तथा अन्य पदों के लिए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन आज 09 जनवरी को जारी किया गया है और अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 28 जनवरी 2021 है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार सैलरी मिलेगी.

5:20 PM (4 वर्ष पहले)

CG Police Constable DEF PET Admit Card 2021: फिजिकल टेस्‍ट के कॉल लेटर जारी

Posted by :- Raviraj Verma

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो CG Constable PET 2021 में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. पुलिस विभाग में कुल 2559 रिक्तियों को भरने के लिए इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. शारिरिक दक्षता परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 28 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. 

4:25 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO Apprentice Recruitment 2021: इन ट्रेड्स में है अप्रेंटिसशिप का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

ग्रेजुएट अप्रेंटिस
मैकेनिकल/ प्रोडक्शन/ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग- 30 पद
एरोनॉटिकल/ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग- 15 पद
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्‍यूनिकेशंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्‍टुमेंटेशन/ टेली इंजीनियरिंग - 12 पद
कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ सूचना विज्ञान और प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग - 18 पोस्ट
मेटलर्जी/ मटीरियल साइंस - 04 पद
सिविल इंजीनियरिंग - 01 पद

डिप्‍लोमा अप्रेंटिस
मैकेनिकल / प्रोडक्शन / टूल एंड डाई डिज़ाइन - 15 पोस्ट
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन -10 पोस्ट
कंप्यूटर साइंस / इंजीनियरिंग / कंप्यूटर नेटवर्किंग - 5 पोस्ट

ITI अप्रेंटिस
मशीनिस्ट - 5 पद
फिटर - 8 पद
टर्नर - 5 पद
इलेक्ट्रीशियन - 4 पद
वेल्डर - 2 पद
शीट मेटल वर्कर - 2 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक - 12 पद
स्वास्थ्य सुरक्षा सहायक - 2 पद

कुल - 150 पद

3:28 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO Apprentice Recruitment 2021: जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती अभियान के माध्यम से लगभग 150 उम्‍मीदवारों को अप्रेंटिसशिप पर रखा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निर्धारित पात्रता, चयन मानदंड और अन्य विवरण जानने के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर नोटिफिकेशन 06 जनवरी को जारी किया गया है और एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 29 जनवरी 2021 है.

Advertisement
1:15 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO Apprentice Recruitment 2021: डिप्‍लोमा धारकों के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO, गैस टर्बाइन रिसर्च इस्टेब्लिशमेंट (GTRE) ने अपने विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए 29 जनवरी तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.

12:15 PM (4 वर्ष पहले)

MPPSC Engineering Service Exam 2021 Notification: ऐसे होगा चयन

Posted by :- Raviraj Verma

किसी मान्‍यमताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेड में B.E./B.Tech डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. अनारक्षित कैटेगरी अथवा राज्‍य के बाहर के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1200/- रुपये है जबकि मध्‍यप्रदेश के आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600/- रुपये है. उम्‍मीदवारों का चयन प्रीलिम्‍स एग्‍जाम, मेन्‍स एग्‍जाम और इंटरव्‍यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

11:28 AM (4 वर्ष पहले)

MPPSC Engineering Service Exam 2021 Notification: इन पदों पर होगी भर्ती 

Posted by :- Raviraj Verma

असिस्‍टेंट इंजीनियर (सिविल) 30 पद
असिस्‍टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 02 पद
ब्‍वायलर इंस्‍पेक्‍टर ग्रेड-1 03 पद
ब्‍वायलर इंस्‍पेक्‍टर ग्रेड-2 01 पद
कुल 36 पद

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

MPPSC Engineering Service Exam 2021 Notification: इंजीनियरिंग डिग्री धारक करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने  स्‍टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम (SES) 2021 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर विजिट कर 14 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके लिए आवेदन करने का लिंक 15 जनवरी से एक्टिव हो चुका है.

9:26 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 3rd Phase Exam Schedule: एग्‍जाम शेड्यूल जारी

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे बोर्ड ने तीसरे फेज की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा के लिए एग्‍जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. तीसरे फेज के एग्‍जाम 31 जनवरी से शुरू होंगे. इस फेज में लगभग 28 लाख उम्‍मीदवार परीक्षा में भाग लेंगे. तीसरे फेज की परीक्षा 12 फरवरी को खत्‍म होगी. 

Advertisement
9:08 AM (4 वर्ष पहले)

CISF ASI Recruitment 2021: ऐसा होगा एग्‍जाम

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में निर्धारित छूट भी है. लिखित परीक्षा में मल्टिपल च्‍वाइस सवाल होंगे जिसमें 200 प्रश्‍नों के लिए 3.5 घंटों का समय मिलेगा. 

5:34 PM (4 वर्ष पहले)

CISF ASI Recruitment 2021: ऐसे होगा चयन

Posted by :- Raviraj Verma

कुल 690 रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे जिसमें 536 पद अनारक्षित हैं. ऑनलाइन आवेदन 04 जनवरी से शुरू हो चुके हैं तथा 05 फरवरी 2021 तक जारी रहेंगे. अप्‍लाई करने पर पहले उम्‍मीदवारों की रिकॉर्ड जांच होगी जिसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. क्‍वालिफाइड उम्‍मीदवार शारिरिक परीक्षा (PET/PST) में शामिल होंगे. अंत में मेडिकल परीक्षण के बाद उम्‍मीदवारों को भर्ती किया जाएगा. 

4:37 PM (4 वर्ष पहले)

CISF ASI Recruitment 2021: ग्रेजुएट्स के लिए है मौका

Posted by :- Raviraj Verma

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्‍योरिटी फोर्स (CISF) में असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर (ASI) के पदों पर योग्‍य उममीदवारों की भर्ती की लिए आवेदन जारी हैं. योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं तथा 05 फरवरी 2021 तक अप्‍लाई कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और शारिरिक परीक्षा के आधार पर होगा और अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार वेतन मिलेगा. 

2:05 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Bank Recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित उम्‍मीदवारों को 100/- रुपये तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 100/- रुपये का शुल्‍क भी जमा करना होगा. उम्‍मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन- महाप्रबंधक (CDO), इंडियन बैंक कॉरपोरेट, कार्यालय, एचआरएम विभाग, भर्ती अनुभाग 254-260, अवीवई शनमुगम सलाई, रोयापेट्टा, चेन्नई, तमिलनाडु -600014 को भेज सकते हैं. चयनित उम्‍मीदवारों को 89,890/- से 1,00,350/- रुपये तक के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. 

1:38 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Bank Recruitment 2021: जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के उम्‍मीदवार के पास जरूरी एक्‍पीरिएंस भी होना चाहिए. अधिकतम 55 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करनी होगी. उम्मीदवारों को पूरी जानकारी के साथ 30 जनवरी 2021 से पहले आवेदन करना जरूरी है. 

Advertisement
1:15 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Bank Recruitment 2021: ऑफिसर पद पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

इंडियन बैंक ने चीफ सिक्‍योरिटी ऑफिसर के रिक्‍त पद पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्‍य उम्मीदवार 30 जनवरी 2021 तक निर्धारित आवेदन प्रारूप में इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. पोस्ट इंडियन बैंक (आईबी), चेन्नई, तमिलनाडु में है जिसके लिए भर्ती और आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई हैं.

12:26 PM (4 वर्ष पहले)

HPSC Judicial Branch Recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 27,700 रुपये- 44,770 रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. आवेदन के लिए 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपये है. प्रीलिम्‍स परीक्षा का प्रश्न पत्र दो घंटे की अवधि का होगा. इसमें 125 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न चार अंकों के लिए होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.80 या 20 प्रतिशत नंबर काटे जाएंगे.

11:55 AM (4 वर्ष पहले)

HPSC Judicial Branch Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदकों के पास किसी मान्‍यताप्राप्‍त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री होनी जरूरी है. आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयुसीमा 42 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 15 फरवरी के आधार पर की जाएगी. आरक्षित कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को सरकार के मानदंडों के अनुसार आयुसीमा में छूट मिलेगी.

11:43 AM (4 वर्ष पहले)

HPSC Judicial Branch Recruitment 2021: सिविल जज के पदों पर मौके

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा लोक सेवा आयोग, सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) के जूनियर डिवीजन में सिविल जज के 256 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्‍य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्‍स परीक्षा और इंटरव्‍यू राउंड को क्लियर करना होगा. प्रीलिम्स क्लियर करने वाले उम्‍मीदवारों को मेन्‍स एग्‍जाम के लिए बुलाया जाएगा. मेन्‍स एग्‍जाम में छह पेपर होंगे जिनमें से पांच लिखित और एक वाइवा- वॉइस या इंटरव्यू राउंड होगा.

11:17 AM (4 वर्ष पहले)

SSC SHT, JHT Hindi Translator Paper I Result 2021: पेपर 1 रिजल्‍ट जारी

Posted by :- Raviraj Verma

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर (JHT), जूनियर ट्रांस्लेटर, और सीनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर (SHT) पेपर- I के लिए रिजल्‍ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं. पहले चरण की ऑब्‍जेक्टिव परीक्षा 19 नवंबर को आयोजित की गई थी तथा क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों को अब डिस्क्रिप्टिव परीक्षा में शामिल होना होगा.

Advertisement
11:06 AM (4 वर्ष पहले)

Punjab SSSB Patwari Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. आयुसीमा 18 से 37वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जानी है. अप्‍लाई करने के लिए एप्लिकेशन फीस अनारक्षित कैटेगरी के लिए 1000/- रुपये, SC/BC/EWS कैटेगरी के लिए 250/- रुपये, Ex-S के लिए 200/- रुपये तथा शारिरिक रूप से अक्षम उम्‍मीदवारों के लिए 500/- रुपये है. एप्लिकेशन का प्रोसेस 14 जनवरी से शुरू हो गया है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 11 फरवरी 2021 है. 

10:52 AM (4 वर्ष पहले)

Punjab SSSB Patwari Recruitment 2021: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

पटवारी (रेवेन्‍यू) 1090 पद
जिलेदार 36 पद
इरिगेशन बुकिंग क्‍लर्क (पटवारी) 26 पद
कुल 1152 पद

10:38 AM (4 वर्ष पहले)

Punjab SSSB Patwari Recruitment 2021: पटवारी समेत अन्‍य के 1152 पदों पर भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

पंजाब सब-ऑर्डिनेट स‍ेलेक्‍शन सर्विस बोर्ड (Punjab SSSB) ने पटवारी, जिलेदार तथा बुकिंग क्‍लर्क के कुल 1152 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करके 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है.

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

Odisha OPSC Civil Service Exam 2020: इस जानकारी के साथ करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्‍मीदवार को ओडिया में पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए. आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी. उम्‍मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. SC, ST, PWd कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी को बंद हो जाएगी.

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

OPSC Civil Service Exam 2020: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

ओडिशा प्रशासनिक सेवा, ग्रेड ए (जूनियर शाखा): 137 पद
ओडिशा राजस्व सेवा, ग्रुप बी: 74 पद
ओडिशा कराधान और लेखा सेवा, ग्रुप-बी: 63 पद
ओडिशा पुलिस सेवा, ग्रेड ए (जूनियर शाखा): 06 पद
ओडिशा फाइनेंस सर्विस, ग्रेड ए (जूनियर ब्रांच): 104 पद
कुल पद: 392 पद

Advertisement
9:53 AM (4 वर्ष पहले)

Odisha OPSC Civil Service Exam 2020: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्‍स परीक्षा, मेन्‍स परीक्षा और इंटरव्‍यू राउंड क्लियर करना होगा. ग्रुप A पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को लगभग 56,100 रुपये का वेतन मिलेगा, जबकि ग्रुप B के पदों के लिए 44,900 रुपये का वेतन मिलेगा. प्रीलिम्‍स परीक्षा 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

9:33 AM (4 वर्ष पहले)

Odisha OPSC Civil Service Exam 2020: एप्ल्किेशन का प्रोसेस शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए एप्लिकेशन का प्रोसेस शुरू हो गया है. योग्‍य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर विजिट कर अप्‍लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्ल्किेशन की लास्‍ट डेट 18 फरवरी 2021 है. राज्य सरकार इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप A और B सर्विसेज़ में कुल 392 रिक्तियां भरेगी.

Advertisement
Advertisement