Sarkari result Sarkari Naukri Result 2021: UPSC,SSC जैसे कई सरकारी संस्थान समय समय पर अपने रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते रहते हैं. उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. हम यहां आपको लेटेस्ट नौकरियों, रिजल्ट, आंसर की आदि की जानकारी देंगे.
हाल ही में दक्षिण मध्य रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी पदों पर स्पोर्ट्स पर्सन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2022 है. वहीं सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गये फार्म को भर कर निर्धारित पते पर भेजना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 है.
पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 27 वर्ष निर्धारित है. एमटीएस के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित है.
पोस्टमैन के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होना चाहिए साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. एमटीएस के पद पर आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की अधिक जनकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्टल असिस्टेंट के 31 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 11 पद, पोस्टमैन के 5 पद और मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के 13 पद रिक्त हैं.
डाक विभाग, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्कल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर 60 रिक्त पदों की घोषणा की है. यह भर्ती 'स्पोर्ट्स कोटा' के तहत की जाएगी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (कम्युनिकेशन) के कुल 155 पद रिक्त हैं, इनमें से 24 पद एससी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित हैं.
उड़ीसा पुलिस में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2022 हैं.
जूनियर रेजिडेंट के पद पर चयनित कैंडिडेट को 65000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2021 है.
जूनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBBS की डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित (पुरुष) वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, अनारक्षित महिला कैंडिडेट और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है. आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गये नोटिफिकेशन के अनुसार अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए रिक्त पदों की संख्या 306 है, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट के लिए 252 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 147, अनुसूचित जाति के लिए रिक्त पदों की संख्या 223, अनुसूचित जाति के लिए 15, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 76 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 43 पद आरक्षित है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2021 है.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एम्प्लॉयमेंट स्टेट इंश्योरेंस कारपोरेशन (ESIC)की ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. SC/ST/PWD और महिला कैंडिडेट को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 जनवरी, 2022 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
इन पदों पर चयनित कैंडिडेट को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा. चयनित कैंडिडेट्स को 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए वेतनमान दिया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 1120 है. इनमें से अनारक्षित वर्ग के लिए 459 पद, एससी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 158, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल रिक्त पद 88 हैं. ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के 303 पद और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आरक्षित पदों की कुल संख्या 112 है.
एम्प्लॉयमेंट स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) दिल्ली ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 है.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2021 फेज II के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. दिसंबर 2020 और जून 2021 सायकल के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा 24 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं. अभी शेड्यूल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित कांस्टेबल GD भर्ती परीक्षा अब खत्म हो चुकी हैं. एग्जाम 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक कई फेज़ में आयोजत किए गए हैं. कुल 25,271 कांस्टेबल (GD) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. केवल वे ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे जो लिखित परीक्षा क्वालिफाई करेंगे. कितना हो सकता है कट-ऑफ और कब जारी होगी आंसर की, इसकी जानकारी यहां चेक करें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. ग्रुप सी के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी. किसी भी उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट नहीं प्रदान की जाएगी.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं (पदों के अनुसार अलग - अलग) पास होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट के पास निर्धारित योग्यताएं भी होनी चाहिए. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 21 रिक्त पद भरे जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतन दिया जाएगा. ग्रुप C के पदों पर चयनित कैंडिडेट को 20,200 रुपये तक मासिक सैलरी दी जाएगी.
दक्षिण मध्य रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी पदों पर स्पोर्ट्स पर्सन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दक्षिण मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2022 है.
रिक्त पदों का विवरण
अनारक्षित - 126
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए - 29
पिछड़ा वर्ग - 21
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 82
पिछड़े वर्ग की महिला - 13
अनुसूचित जाति - 88
एसटी - 06
मद्य निषेध सिपाही के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है. पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष एवं महिला कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है.
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 365 है. यह भर्ती मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार में की जाएगी. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2022 है.