scorecardresearch
 

Sarkari Naukri: 10वीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए 1100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, आज है आवेदन की आखिरी तारीख

HSSC Recruitment 2020: हरियाणा में 1000 से ज्याद पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर अप्लाई करने का आज आखिरी दिन है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी की मदद से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Sarkari Naukri 2020 (HSSC Recruitment 2020,बंपर सरकारी नौकरी)
Sarkari Naukri 2020 (HSSC Recruitment 2020,बंपर सरकारी नौकरी)

HSSC Recruitment 2020: हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 1000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल यानी आज अप्लाई कर सकते हैं. वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2020 है. हालांकि, इस भर्ती के लिए 22 अप्रैल तक आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है.

आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकरिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 वर्ष से 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

HSSC Recruitment 2020 के तहत निरीक्षक, अनुभाग अधिकारी, इलेक्ट्रीशियन, कार्य पर्यवेक्षक और शिक्षक समेत कुल 1137 पद भरे जाने हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, अनुभव और सामाजिक-आर्थिक अहर्ताओं के आधार पर किया जाएगा.

12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया...

Advertisement

HSSC Recruitment 2020 के लिए खाली पदों का विवरण...

नायब तहसीलदार 06
चुनाव कानूनगो 21
कार्य पर्यवेक्षक 117
ऑटो डीजल मैकेनिक 39
कार्पेंटर 33
प्लम्बर 04
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर 9
फिटर हैवी मशीन 39
पर्यवेक्षक 12
लोहार 06
कार्यशाला मशीनरी ऑपरेटर 14
चार्ज मैन हेवी प्लांट 14
इंस्पेक्टर 32
अनुभाग अधिकारी 05
सब स्टेशन जनरल अटेंडेंट 02
इलेक्ट्रीशियन 04
जूनियर मैकेनिक 10
लेखा लिपिक 11
स्टोर कीपर 03
स्टोर क्लर्क 06
सहायक बीज उत्पादन अधिकारी 31
अकाउंट असिस्‍टेंट 02
सीनियर मैकेनिक 02
विपणन सहायक 04
टीजीटी पंजाबी 176
टर्नर प्रशिक्षक 93
सर्वेक्षक 09
पेंटर 27
मेसन 23
मैकेनिक 07
लिफ्ट ऑपरेटर 02
चार्ज मैन 02
चार्ज मैन (इलेक्ट्रिकल) 10
इलेक्ट्रीशियन 115
मशीन टूल ऑपरेटर 07
ऑटो इलेक्ट्रीशियन 11
चार्ज मैन 11
स्टोर कीपर 15
फिटर प्रशिक्षक 144
आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है. हालांकि, अलग-अलग पदों के लिए इसके अलावा अन्य पात्रताएं भी निर्धारित की गई हैं. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है.

बढ़ी हुई तारीख की आधिकारिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...

पुराने नोटिफिकेशन में नौकरी की पूरी जानकारी दी गई है, देखने के लिए यहां क्लिक करें...

इस राज्य में 1279 पदों पर सरकारी भर्ती, आवेदन की बढ़ी तारीख, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Advertisement
Advertisement