scorecardresearch
 

RRB Group D 2021 Exam Date: शुरू होने जा रही हैं ग्रुप डी भर्ती, देखें चयन प्रक्रिया और एग्‍जाम पैटर्न

RRB Group D 2021 Exam Date Update: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway recruitment board ) ने 1,03,769 पदों पर भर्ती (Railway vacancy) के लिए नोटिफिकेशन (RRB Group D 2021 Notification) जारी किया था. लेकिन अब तक परीक्षाओं की तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है. रेलवे की ग्रुप डी की नौकरी में 1 करोड़ से ज्‍यादा अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया था.

Advertisement
X
RRB Group D 2021 Important Steps before Exam
RRB Group D 2021 Important Steps before Exam
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1,03,769 रिक्‍त पदों पर होनी है भर्ती
  • 1 करोड़ से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों ने किया है अप्‍लाई

RRB Group D 2021 Exam Date/ Pattern Update: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway recruitment board) ने  ग्रुप डी के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए 1 करोड़ से ज्‍यादा अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया था. वैसे तो परीक्षा अप्रैल से जून 2021 के मध्‍य में तय थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये एग्‍जाम नहीं हो सका. ऐसे में कैंडिडेट्स के मन में एक ही सवाल है कि आखिर CBT 1 की परीक्षा कब होगी?

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे में ग्रुप D के ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, हेल्पर/ असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन, लेवल- I पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. एग्‍जाम शेड्यूल का ताजा अपडेट देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in को देखते रहें. 

RRB Group D 2021 Selection Mode
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी सीबीटी-1 एग्‍जाम कंप्‍यूटर आधारित टेस्‍ट (CBT) होगा. रेलवे के पास ये अधिकार है कि वह इस परीक्षा को कई स्‍टेज में करवा सकता है. जो भी अभ्‍यर्थी सीबीटी 1 में उत्‍तीर्ण हो जाएंगे, उन्‍हें फिजिकल एफिसिएंसी टेस्‍ट (PET) को पास करना होगा. इसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन होगा और अंत में मेडिकल टेस्‍ट के बाद नौकरी मिलेगी.

RRB Group D CBT 1 Exam 2021 Pattern
आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी 1 के लिए परीक्षा कैसे होगी, ये नीचे देखकर समझ सकते हैं. कुल मिलाकर 100 प्रश्‍न होंगे, हर सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा, वहीं गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग है. ये परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 15 भाषाओं में होगी. 

Advertisement
  • सामान्य ज्ञान (GK) - 25 प्रश्न (25 अंक) 
  • गणित (Math)- 25 प्रश्न (25 अंक) 
  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning) - 30 प्रश्न (30 अंक) 
  • सामान्य जागरूकता करंट अफेयर्स  (General Awareness Current Affairs)- 20 प्रश्न (20 अंक) 
  • कुल समय- 90 मिनट

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की परीक्षा में सेंटर का पता, तारीख, मॉक टेस्ट के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नज़र रखें. यह परीक्षा आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान पश्चिम बंगाल के कई केंद्रों पर होगी.

 

Advertisement
Advertisement