REET Admit Card 2022 LIVE Updates Rajasthan REET Admit Card 2022 Download Link LIVE Updates: राजस्थान रीट एग्जाम 23 और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित किया जाएगा. लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एग्जाम डे में अब कुछ दिन बचे हैं लेकिन बोर्ड ने अभी तक रीट एडमिट कार्ड जारी करने से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीदवारों को अभी भी एडमिट कार्ड का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (बीएसईआर) आज रात तक एडमिट कार्ड जारी कर सकता है या जारी करने तारीख ऐलान कर सकता है.
राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा 2022 यानी REET 2022 का एडमिट कार्ड बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना उसे (REET Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे दिया गया है.
REET Admit Card 2022: ये रहा रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'REET admit card 2022' डाउनलोड लिंक (एक्टिव होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रीट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
बोर्ड ने अभी तक रीट एडमिट कार्ड जारी करने से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीदवारों को अभी भी एडमिट कार्ड का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (बीएसईआर) आज रात तक एडमिट कार्ड जारी कर सकता है या जारी करने तारीख ऐलान कर सकता है.
रीट एग्जाम ऑफलाइन मोड यानी पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती है. इस बार राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 एग्जाम 23 और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित किया जाएगा. रीट एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं.
राजस्थान रीट परीक्षा के कुल अंक 150 हैं.
पूछे गए प्रश्नों की संख्या 150 है; प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है.
ई-मेल: bserreet2022@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर (आरईईटी ऑफिस) 0145-2630436, 2630437, 7737896808, 7737804808
बैंक हेल्पलाइन नंबर - एचडीएफसी: 7297836132,
आईसीआईसीआई: 7727010079 और 9321970780,
बैंक ऑफ बड़ौदा: 0145-2640898
राजस्थान रीट परीक्षा दो स्तरों- स्तर 1 और स्तर 2 के लिए आयोजित की जाती है. रीट परीक्षा के प्रत्येक पेपर में दो घंटे तीस मिनट या 150 मिनट की अवधि होती है.
राजस्थान रीट एग्जाम सेंटर लिंक एक्टिव कर दिया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से परीक्षा केंद्र की जांच कर सकते हैं.
राजस्थान रीट 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किया गया है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
जनरल - 60% (टीएपी और नॉन टीएसपी)
एसटी - 36% (टीएसपी), 55% (नॉन टीएसपी)
एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस - 55% (टीएपी और नॉन टीएसपी)
पूर्व-कर्मचारी और विधवा - 50% (टीएपी और नॉन टीएसपी)
पीडब्ल्यूडी - 40% (टीएपी और नॉन टीएसपी)
सहरिया जन-जाति - 36% (टीएपी और नॉन टीएसपी)
reetbser2022.in
rajeduboard.rajasthan.gov.in
आरबीएसई राजस्थान रीट परीक्षा 23 जुलाई और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी,
ई-मेल: bserreet2022@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर (आरईईटी ऑफिस) 0145-2630436, 2630437, 7737896808, 7737804808
बैंक हेल्पलाइन नंबर - एचडीएफसी: 7297836132,
आईसीआईसीआई: 7727010079 और 9321970780,
बैंक ऑफ बड़ौदा: 0145-2640898
स्टेप 1: सबसे पहले बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'REET admit card 2022' डाउनलोड लिंक (एक्टिव होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रीट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
रीट एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक हॉल टिकट जारी होने के तुरंत बाद एक्टिव हो जाएगा. उम्मीदवार डायरे्क्ट लिंक रिलीज के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 अवधि 2 घंटे 30 मिनट की है. दो लेवल के दो पेपर होंगे - पेपर 1 और पेपर 2. परीक्षा में अलग-अलग विषयों से कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. दोनों परीक्षाएं कक्षा 12वीं के लेवल का होंगे. कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
राजस्थान रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड आज 15 जुलाई को जारी किए जा सकते हैं. जानकारी के अनुसार, एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक रात 08 बजे तक लाइव हो सकता है. किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार हमारे साथ बने रहें.
बीएसईआर जल्द ही राजस्थान रीट एडमिट कार्ड 2022 जारी करने वाला है. एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपना डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर यानी REET 2022 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वेलिड आईडी प्रूफ रखना जरूरी है. बिना इसके एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के तहत दो पेपर आयोजित किए जाएंगे. पेपर 1, सरकारी स्कूलो में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के पात्र होंगे जबकि कक्षा 6 से 8 तक को पढ़ाने के लिए उम्मीदवार को पेपर 2 पास करना होगा.
स्टेप 1: सबसे पहले बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'REET admit card 2022' डाउनलोड लिंक (एक्टिव होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रीट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
आरईईटी शिक्षक आरईईटी के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा के लिए है और इसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित आरटीईटी (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) भी कहा जाता है.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 एग्जाम 23 और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित किया जाएगा. लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.