scorecardresearch
 

RBI Assistant Recruitment: रिजर्व बैंक में असिस्टेंट के पदों पर निकालीं बंपर भर्तियां, जानें पूरी डीटेल

RBI Assistant Vacancy : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2022 को 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है.

Advertisement
X
Sarkari Naukri, RBI Assistant Recruitment 2022
Sarkari Naukri, RBI Assistant Recruitment 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असिस्टेंट के 950 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी
  • आवेदन की आखिरी तारीख 8 मार्च 2022 है

RBI Assistant Recruitment 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने असिस्टेंट के 950 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 17 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 8 मार्च 2022 
परीक्षा की तारीख  26 और 27 मार्च 2022 

आयु सीमा -
आरबीआई में असिस्टेंट  पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु  1 फरवरी 2022 को 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता - 
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. 

ऐसे होगा चयन -  
RBI Recruitment 2022 के लिए जारी संक्षिप्त अधिसूचना के अनुसार पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस परीक्षा एवं एलपीटी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जिसमें पहले फेज की परीक्षा 26-27 मार्च 2022 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

आवेदन शुल्क
आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा. वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष और ईडबल्यूएस    उम्मीदवारों को 450 रुपये देना होगा. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा. 

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

 

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement