scorecardresearch
 

UPSSSC PET Exam: 18 सितंबर को प्रस्तावित यूपी पीईटी परीक्षा स्थगित, यहां देखें नया शेड्यूल

PET Exam Date 2022: upsssc.gov.in पर जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, PET 2022 परीक्षा का आयोजन अब 15 और 16 अक्टूबर 2022 (शनिवार व रविवार) को होगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम की तारीख से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.

Advertisement
X
upsssc.gov.in, PET Exam Date Updates
upsssc.gov.in, PET Exam Date Updates

UPSSSC PET Exam Date 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 18 सितंबर 2022 को प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा अब अक्टूबर में आयोजित की जाएगी. upsssc.gov.in पर जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, PET 2022 परीक्षा का आयोजन अब 15 और 16 अक्टूबर 2022 (शनिवार व रविवार) को होगा.

upsssc.gov.in की ओर से 6 अगस्त को जारी किए गए नोटिस के अनुसार, आयोग के विज्ञापन संख्या-04, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2022 के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रश्नगत विज्ञापन की लिखित परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, पीईटी 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा.

वहीं, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम की तारीख से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. बता दें कि इस साल 37 लाख 63 हजार उम्मीदवारों ने यूपी पीईटी (UP PET) परीक्षा के लिए आवेदन किया है .यूपी पीईटी परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा. 

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

 

 

Advertisement
Advertisement