scorecardresearch
 

UGC NET: NTA ने जारी किए मॉडिफाई रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नेट मॉडिफाई रिजल्ट  जारी हो गया है...ऐसे करें चेक

Advertisement
X
 NTA UGC NET  modified result
NTA UGC NET modified result

UGC NET December 2018  Modified Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर में हुई यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET 2018) के मॉडिफाई रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in और nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.

बता दें, 6 जनवरी को  यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गई परीक्षा के परिणांम जारी कर दिए थे. ये  परीक्षा 235 शहरों में 18, 19, 20, 21 और 22 दिसंबर में आयोजित की गई थी. ये परीक्षा कुल 85 विषयों के लिए आयोजित गई थी. इस परीक्षा के लिए 9.56 लाख उम्मीदवारों आवेदन किया था, जिसमें से 6.81 लाख उम्मीदवार दोनों पेपर के लिए उपस्थित हुए थे.

NTA UGC NET Modified Results: ऐसे देखें- परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in और nta.ac.in पर जाएं.

Advertisement

स्टेप 2-  ‘download result link’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें.

स्टेप 4-  रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Advertisement
Advertisement