Job Opportunities In NASA: स्पेस साइंस में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे नासा में नौकरी करें लेकिन यहां नौकरी करने के लिए कैंडिडेट्स के पास अच्छी खासी नॉलेज होना जरूरी है. इसी हिसाब से यहां खास सुविधाएं और सैलरी भी मिलती हैं.
हालांकि ज्यादातर लोग नासा को केवल अंतरिक्ष यात्रियों (एस्ट्रोनॉट्स) के लिए जानते हैं, लेकिन यहां और भी कई अन्य की तरह नौकरियां होती हैं. नासा में वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, टेक्निशियन, प्रशासकों और कई अन्य पेशेवरों की एक बड़ी टीम काम करती है. आइए जानते हैं कि नासा में एस्ट्रोनॉट के अलावा भी किसी तरह की नौकरियां होती हैं.
नासा में किन-किन पदों पर नौकरियां मिलती हैं?
नासा की नौकरियां USAJOBS.gov पर सूचीबद्ध होती हैं, जो अमेरिकी सरकार का आधिकारिक नौकरी पोर्टल है. यहां कैंडिडेट्स अपना रिज्यूम जमा कर सकते हैं और नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नासा में वैज्ञानिक (Scientist), इंजीनियर (Engineer), तकनीशियन (Technician), प्रशासनिक भूमिकाएं (Administrative Roles), कंप्यूटर वैज्ञानिक (Computer Scientist), डेटा साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एस्ट्रोनॉट. सिर्फ तकनीकी ही नहीं, नासा में मेनेजमेंट, HR आदि की नौकरी के लिए भी आवेदन मांगे जाते हैं.
टेक्निकल पोस्ट पर यहां अधिकतर नौकरियों के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित (STEM) क्षेत्रों में ग्रेजुएशन, या पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. अगर कैंडिडेट के पास इंटर्नशिप, रिसर्च प्रोजेक्ट्स, या तकनीकी प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट पहले से है तो यहां नौकरी करना आसान हो जाएगा.
नासा में खगोलशास्त्री (Astronomers), भूवैज्ञानिक (Planetary Scientists), जलवायु वैज्ञानिक (Climate Scientists), जीवविज्ञानी (Astrobiologists) भौतिकशास्त्री की भी भर्ती की जाती है. इसके अलावा अंतरिक्ष मिशनों में भाग लेने वाले प्रशिक्षित पेशेवर, पायलट, मिशन विशेषज्ञ, पेलोड विशेषज्ञ, साइबरसुरक्षा विशेषज्ञ, प्रोजेक्ट मैनेजर, वित्तीय विश्लेषक, लॉजिस्टिक्स विशेषज्ञ, सोशल मीडिया प्रबंधक, मिशन नियंत्रण कर्मचारी, सुरक्षा विशेषज्ञ, रोबोटिक्स विशेषज्ञ, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून और नीतियों पर काम करने के लिए लीगल एकस्पर्ट आदि पदों पर नौकरियां मिलती हैं.
नासा में नौकरी के लिए कैसे अप्लाई करें
नासा में नौकरी खोजने या अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को USAJOBS नाम की सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा. नासा में अगर कोई भी वैकेंसी निकलती है तो वे इसी वेबसाइट पर चेक की जा सकती है. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो USAJOBS वेबसाइट पर पहले अकाउंट बनाना होगा. प्रोफाइल तैयार करने के बाद अपना रेज्यूम अपलोड करना होगा. इस वेबसाइट पर कैंडडेट्स पांच अलग-अलग तरह के रेज्यूम अपलोड कर सकते हैं.
रेज्यूम अपलोड करने के बाद Hiring Paths सेक्शन में जाएं. अगर नासा की तरह से नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए तो वे यहां नजर आएंगे. जब आपको पसंद की नौकरी मिल जाए, तो उसका पूरा विवरण ध्यान से पढ़ें. अगर आप योग्य हैं, तो "Apply" बटन पर क्लिक करें और अपना रिज्यूमे अटैच करें. इसके बाद कैंडिडेट्स को फॉर्म भरना होगा. इसके बाद सब्मिट करके वेबसाइट पर के होमपेज पर वापस आ जाएं. लास्ट डेट से पहले अपने फॉर्म में कैंडिडेट्स बदलाव भी कर सकते हैं.
कितनी होती है नासा के Astronauts की सैलरी?
NASA की वेबसाइट के अनुसार, यहां एस्ट्रोनॉट का वेतन $152,258.00 प्रति वर्ष तक होता है. सैलरी के अलावा एस्ट्रोनॉट्स को अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. इसके अलावा अगर कोई एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष मिशन पर जाता है और वहां ज्यादा दिन लग जाते हैं तो उसके भी अलग से पैसे दिए जाते हैं.
उदाहरण के तौर पर, NASA के अंतरिक्षयात्रियों जैसे विलमोर और विलियम्स को भी उसी तरह की सैलरी मिलती है जैसी बाकी सरकारी कर्मचारियों को दी जाती है. वे हर हफ्ते 40 घंटे काम करते हैं. पिछले साल NASA ने बताया था कि अंतरिक्षयात्रियों को सालाना \$152,000 (लगभग 1.26 करोड़ रुपये) से ज्यादा वेतन मिला था.
जब अंतरिक्षयात्री अंतरिक्ष में होते हैं, तब भी उन्हें नियमित वेतन मिलता रहता है. उनकी यात्रा, ठहरने और खाने-पीने का खर्च सरकार उठाती है. इसके अलावा, अंतरिक्षयात्रियों को हर दिन के छोटे-मोटे खर्चों (जिन्हें "incidentals" कहा जाता है) के लिए भी पैसे मिलते हैं. अभी इसका रेट \$5 प्रति दिन है. विलमोर और विलियम्स ने 286 दिन अंतरिक्ष में बिताए, तो उन्हें इस हिसाब से \$1,430 (करीब 1.18 लाख रुपये) अतिरिक्त दिए गए थे.