लॉर इंडिया फाउंडेशन स्कॉलरशिप ने 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त, 2014 है.
छात्रों का चयन लर्निंग एप्टीट्यूट टेस्ट (LAT) के आधार पर किया जाएगा. टेस्ट के बाद रैंक के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाएगी. यह स्कॉलरशिप 103 रैंक तक दी जाती है.
अवॉर्ड:
इस स्कॉलरशिप के तहत कुल 5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं:
1st रैंक- 50 लाख
2nd रैंक- 30 लाख
3rd रैंक- 20 लाख
4th-53rd रैंक- 5 लाख रुपये
54th- 103rd- 3 लाख रुपये
अधिक जानकारी के लिए www.lorefoundation.org पर लॉग इन करें.