TET 2022, Sarkari Naukri: केरल परीक्षाभवन ने केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा (KTET) कैटेगरी 1 से 4 के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है. जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा 04 और 05 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 1:30 बजे से शाम से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जारी की गई है.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कैटेगरी 1 की परीक्षा 04 मई, 2022 (बुधवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और कैटेगरी 2 की परीक्षा उसी दिन दोपहर 1:30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. कैटेगरी 3 और 4 की परीक्षा 05 मई (गुरुवार) को क्रमशः सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. सभी कैटेगरी के लिए परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी.
KTET 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 09 फरवरी से शुरू हुई थी और 19 फरवरी, 2022 को समाप्त हुई थी. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 25 अप्रैल, 2022 को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके आधिकारिक केटीईटी वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
केरल राज्य में जूनियर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और उच्च विद्यालय कक्षाओं के लिए शिक्षक उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने के लिए केरल सरकार द्वारा KTET परीक्षा आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर विजिट कर परीक्षा के बारे में सभी जरूरी जानकारियां और अपडेट चेक करते रहें.
आधिकारिक नोटिस यहां चेक करें