scorecardresearch
 

KCET 2021 Postponed: प्रोफेशनल कोर्सेज कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट स्‍थगित, ये हैं नई डेट्स

Karnataka CET 2021 Postponed: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट एक राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो ग्रेजुएट इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विज्ञान और फार्मा जैसे विभिन्न कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. राज्‍य सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए परीक्षा अगस्‍त के लिए स्‍थगित कर दी है.

Advertisement
X
Karnataka CET 2021:
Karnataka CET 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 07 और 08 जुलाई को आयोजित की जाने वाली थी
  • टेस्‍ट अब 28 और 29 अगस्‍त को आयोजित किया जाएगा

Karnataka CET 2021 Postponed: कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 (CET 2021) को स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा अब 28 और 29 अगस्‍त को आयोजित की जाएगी जबकि कन्‍नड़ लैंग्‍वेज टेस्‍ट 30 अगस्‍त को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा 07 और 08 जुलाई को आयोजित की जाने वाली थी जबकि कन्नड़ भाषा की परीक्षा 9 जुलाई को होनी थी.

कर्नाटक एग्‍जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) की ओर से जानकारी दी गई है कि CET 2021 को COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए स्थगित किया गया है. नए एग्‍जाम शेड्यूल के अनुसार, 28 अगस्‍त को सुबह 10:30 बजे -11:50 बजे तक बायोलॉजी और दोपहर 2:30 बजे से 3:50 बजे तक गणित का पेपर होगा. इसके बाद 29 अगस्त को सुबह और दोपहर की शिफ्ट में फिजिक्‍स और केमेस्‍ट्री का पेपर होगा. कन्नड़ भाषा परीक्षा 30 अगस्त को सुबह 11.30 से 12.30 बजे के बीच होगी.

कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट एक राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो ग्रेजुएट इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विज्ञान और फार्मा जैसे विभिन्न कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. राज्‍य सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए परीक्षा अगस्‍त के लिए स्‍थगित की है. उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement