JSSC CGL Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सालों से लंबित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन एक बार फिर जारी कर दिया है. इस विज्ञापन को नई नियुक्ति नियमावली के अनुसार जारी किया गया है.
कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी नोटिफिकेशन में कहा है कि इस परीक्षा के लिए पूर्व में भी आवेदन लिए गये थे. वे उम्मीदवार जिन्होंने पहले फॉर्म भरा था, उन्हें फिर से परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. इन कैंडिडेट्स को अपना पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा, लेकिन आवेदन की प्रक्रिया नये सिरे से शुरू करनी होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार 15 जनवरी से 14 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 16 फरवरी तक किया जा सकेगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 384 पद, कनिया सचिवालय सहायक के 322 पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पद और प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए.
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है, जबकि झारखंड राज्य अनुसूचित जाति और जनजाति के कैंडिडेट को 250 देने होंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें