scorecardresearch
 

JEE Main Admit Card 2021: हॉल ट‍िकट डाउनलोड करते वक्‍त याद रखें ये प्‍वाइंट्स

JEE main Admit Card 2021: जेईई मेन हॉल टिकट इसी हफ्ते जारी होगा. आइए जानें- एडमिट कार्ड को कैसे-कहां प्रिंट कर सकते हैं.

Advertisement
X
JEE main Admit Card 2021: प्रतीकात्‍मक फोटो
JEE main Admit Card 2021: प्रतीकात्‍मक फोटो

JEE main Admit Card 2021: फरवरी सेशन की JEE Main 2021 परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होनी है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)‍ द्वारा जल्‍द जारी किए जाने हैं. JEE Main 2021 फरवरी सेशन की परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. 

JEE Main 2021 के सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवेदकों के पास एडमिट कार्ड होना बेहद जरूरी होता है. यह परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी. बता दें क‍ि एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद है. 

JEE Main 2021 hall ticket: याद रखें ये खास प्‍वाइंट्स

जब एडमिट कार्ड की बात आती है, तो उम्मीदवारों को ये चिंता रहती है कि‍ इसे डाउनलोड कैसे किया जाए. तो आपको बता दें कि‍ जेईई मेन का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाता है, इसलिए इसे वहीं से डाउनलोड करें. उम्मीदवारों को यह ध्यान देना चाहिए कि लॉगिन के जरिए आध‍िकारिक वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. इसके लिए, उम्मीदवारों के पास अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड (या जन्म तिथि) होना चाहिए. 

Advertisement

JEE main Admit Card 2021:
बता दें कि‍ जेईई मेन एडमिट कार्ड में आवंटित परीक्षा केंद्र का सही पता दिया होता है. इसके अलावा, परीक्षा की तारीख और समय भी एडमिट कार्ड में दि‍ए होते हैं. जो लोग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि एडमिट कार्ड में दी गई हर जानकारी सही है. किसी भी विसंगति के मामले में, उम्मीदवार 0120-6895200 पर एनटीए तक पहुंच सकते हैं.

एक बार जब आपको भरोसा हो जाए क‍ि एडमिट कार्ड त्रुटि-रहित है तो अगला चरण एडमिट कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करना है. NTA ने JEE मेन के एडमिट कार्ड की छपाई के संबंध में कुछ निर्देश दिए हैं. बता दें क‍ि डाउनलोड करने के बाद हॉल टिकट केवल ए-4 आकार के कागज पर प्रिंट किया जाना चाहिए. दूसरी बात कि एडमिट कार्ड में एक से अधिक पेज हो सकते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के सभी पेज प्रिंट करने होंगे. अंत में, उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट से सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड और प्रिंट करना होगा. 

बता दें क‍ि शिक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार NTA JEE Main 2021 परीक्षा इस वर्ष 4 बार आयोजित होगी. पहला सेशन फरवरी में, इसके बाद मार्च अप्रैल और मई में दूसरा, तीसरा और चौथा सेशन आयोजित किया जाएगा. छात्रों को परीक्षा के दौरान COVID-19 से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. उदाहरण के लिए, परीक्षा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्‍टेंसिंग के बीच ही परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Advertisement

वे सभी छात्र जो JEE Main 2021 परीक्षा क्लियर करते हैं, वे NIT, IIT और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में एडमिशन पा सकेंगे. इस वर्ष, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) के बजाय JEE मेन के लिए उपस्थित होना होगा.

 

Advertisement
Advertisement