Indian Navy Tradesman Admit Card 2021: भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन एंट्रेस एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. जो उम्मीदवार 20 मार्च, 21 मार्च और 22 मार्च 2021 को भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा (INCET-TMM-01/2021) में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम के प्रैक्टिस टेस्ट भी जारी किए गए हैं जिसकी कैंडिडेट्स प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.
Indian Navy Tradesman Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर जाकर Join Navy >> Ways to join >> Civilians >> Tradesman Mate पर पहुंचें.
स्टेप 3: आप एक नए पेज http://intmm-navypt.onlineregistrationform.org पर पहुंच जाएंगे.
स्टेप 4: अब एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगिन करें.
स्टेप 6: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
जारी एडमिट कार्ड में केवल शहर की जानकारी होगी. परीक्षा केंद्र की जानकारी के साथ भारतीय नौसेना भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से 72 घंटे पहले यानी, 17 मार्च 2021 को उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक ओरिजिनल वैलिड फोटो आईडी प्रूफ लेकर ही एग्जाम सेंटर पर जाना होगा. परीक्षा से संबंधित अन्य सभी जानकारियां एडमिट कार्ड में उपलब्ध होंगी.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें