scorecardresearch
 

IGNOU July 2022: इग्‍नू जुलाई री-रजिस्‍ट्रेशन की डेडलाइन में छूट, अब इस डेट तक करें अप्‍लाई

IGNOU July 2022 Re-registration: री-रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पहले 25 अगस्‍त को खत्‍म होने वाली थी, मगर अब यह 09 सितंबर 2022 तक जारी रहेगी. उम्‍मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाकर 09 सितंबर से पहले आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी बाकी सभी जानकारियां यहां चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
IGNOU July 2022 Notice:
IGNOU July 2022 Notice:

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन की परीक्षा के लिए री-रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. IGNOU ने आधिकारिक नोटि‍स जारी कर जानकारी साझा की है. री-रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पहले 25 अगस्‍त को खत्‍म होने वाली थी, मगर अब यह 09 सितंबर 2022 तक जारी रहेगी. उम्‍मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाकर 09 सितंबर से पहले आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

IGNOU ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी, "जुलाई 2022 सेशन के लिए री-रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 09 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है. री-रजिस्‍ट्रेशन लिंक onlinerr.ignou.ac.in पर उपलब्‍ध है.''

IGNOU July 2022 Re-registration: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in, ignou.ac.in या onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अपने बेसिक डिटेल्‍स और चुने गए कोर्स की जानकारी देकर रजिस्‍ट्रेशन करें.
स्‍टेप 3: रजिस्‍ट्रेशन नंबर सहित अन्‍य डिटेल्‍स का उपयोग करके लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म भरें और भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लें.
स्‍टेप 5: रजिस्‍ट्रेशन फीस जमा करें फाइनल सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 6: भरे हुए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

इस बीच, IGNOU जून टर्म-एंड परीक्षा (IGNOU June TEE 2022) परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कई कोर्सेज़ के लिए इग्नू टीईई जून 2022 का समापन 05 सितंबर को होगा. IGNOU ने पूरे भारत में और भारत के बाहर कुल 831 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. टर्म एंड परीक्षा दो सेशंस में आयोजित की जा रही है. पहला सेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच और दूसरा सेशन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement

अभी रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement