scorecardresearch
 

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्‍यूरो में 10वीं पास की भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका

MTS Recruitment 2023: योग्‍य उम्मीदवारों का चयन दो स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. अंतिम चयन के लिए उम्‍मीदवारों को Tier I ऑब्‍जेक्टिव परीक्षा, Tier 2 डिस्क्रिप्टिव परीक्षा और Tier 3 स्‍पोकन टेस्‍ट और इंटरव्‍यू से गुजरना होगा.

Advertisement
X
IB Recruitment 2023
IB Recruitment 2023

Sarkari Naukri, IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) गृह मंत्रालय के तहत सिक्‍योरिटी असिस्‍टेंट/कार्यकारी (SA/EXE) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (MTS/GEN) के पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 17 फरवरी को बंद होने जा रही है. जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर विजिट कर आज शाम तक ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं.

भरी जाएंगी इतनी रिक्तियां
इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 1,675  रिक्तियां भरी जानी हैं. कुल पदों में से 1,525 SA/EXE और 150 MTS/जनरल पद हैं. जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे ध्‍यान रखें कि एप्‍लीकेशन लिंक 28 जनवरी से लाइव है और आज ही बंद होने वाला है.

कौन कर सकता है अप्‍लाई
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा या मैट्रिकुलेशन है. MTS पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है जबकि SE/EXE पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष है. इंटेलिजेंस वर्क में फील्‍ड एक्‍सपीरिएंस रखने वालों को वरीयता भी दी जाएगी.

ये होगी चयन प्रक्रिया
योग्‍य उम्मीदवारों का चयन दो स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. आवेदन के समय परीक्षा शुल्क 50 रुपये और 450 रुपये प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी. अंतिम चयन के लिए उम्‍मीदवारों को Tier I ऑब्‍जेक्टिव परीक्षा, Tier 2 डिस्क्रिप्टिव परीक्षा और Tier 3 स्‍पोकन टेस्‍ट और इंटरव्‍यू से गुजरना होगा. विस्‍तृत जानकारी रोजगार समाचारपत्र में जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement