scorecardresearch
 

HPSC Recruitment 2023: हरियाणा में SDAO पद पर निकली भर्ती, 1.42 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी

HPSC SDAO Recruitment 2023 Notification: हरियाण कृषि और किसान कल्याण विभाग में सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर पद पर आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से शुरू होंगे.

Advertisement
X
हरियाणा में ग्रेजुएट्स के लिए निकली सरकारी नौकरी
हरियाणा में ग्रेजुएट्स के लिए निकली सरकारी नौकरी

HPSC SDAO Recruitment 2023 Notification: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर (Sub Divisional Agricultural Office) पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

HPSC द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से शुरू होंगे और 10 अप्रैल तक चलेंगे. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा में सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर पद पर कुल 37 रिक्तियां भरी जाएंगी. चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार सैलरी दी जाएगी.

HPSC Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
जनरल कैटेगरी: 21 पद
एससी (हरियाणा): 03
बीसी-ए (हरियाणा): 09 पद
ईड्ब्ल्यूएस (हरियाणा): 04 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 37

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्‍मीदवार को मैट्रिक या हायर एजुकेशन तक हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा होना चाहिए. मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में बीएससी ऑनर्स और एग्रीकल्चर में सेकंड क्लास एमएससी किया होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो 01 मार्च 2023 को कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक ही होनी चाहिए.

Advertisement

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों की सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. सामान्य श्रेणी की सभी महिला उम्मीदवारों और अन्य राज्यों की सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए और अनुसूचित जाति / बीसी-ए / के पुरुष और महिला उम्मीदवारों, हरियाणा के बीसी-बी/ईएसएम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा.

जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स स्तर - 7 के तहत 44900 रुपये से 142400 रुपये तक सैलरी जी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

HPSC SDAO recruitment 2023 notification

 

Advertisement
Advertisement