ओडिशा पब्लिक सर्विस कमिशन में ग्रुप बी पदों के लिए 140 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण :
ओडिशा एजुकेशनल सर्विस II (स्कूल ब्रांच) ग्रुप बी: 90
ओडिशा एजुकेशनल सर्विस II (स्कूल ब्रांच) ग्रुप बी, रिजर्वेशन फॉर वुमेन: 30
असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर (ग्रुप बी): 20
पे स्केल : 9,300 से 34,800 रुपये
ग्रेड पे : 21 से 32 साल
ज्यादा जानकारी के लिए www.opsc.gov.in/recruitment.php पर लॉग इन करें.