CTET July 2022 Notification: जुलाई सत्र के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (CTET 2022 July) का नोटिफिफिकेशन का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर सीटेट जुलाई 2022 सत्र का नोटिफिकेशन जारी करेगा. कक्षा 1 से 8वीं तक के सरकारी स्कूलों में टीचर की नौकरी के लिए, यह पात्रता परीक्षा साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित की जाती है.
सीटेट परीक्षा में दो पेपर, पेपर-1 और पेपर-2 आयोजित किए जाते हैं. पेपर-1 का आयोजन कक्षा 1 से 5वीं और पेपर- 2 का आयोजन 6वीं से 8वीं क्लास तक छात्रों को पढ़ाने के लिए आयोजित की जाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के लिए आवेदन करते हैं.
माना जा रहा है कि जुलाई सत्र के लिए सीटेट नोटिफिकेशन मई 2022 के आखिर तक जारी किया जा सकता है, जबकि परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित की जाएगी. हालांकि, सीबीएसई को ओर से अभी तक नोटिफिकेशन और परीक्षा तारीख व समय से संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ताजा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
कौन दे सकता है सीटेट एग्जाम 2022
कक्षा 1 से 5वीं (प्राइमरी स्टेज या पेपर-1) के लिए: कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंड्री (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. या सीनियर सेकंड्री (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में हो या पास किया हो. या ग्रेजुएट और दो वर्षीय एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा हो या फाइनल ईयर स्टूडेंट्स हो.
कक्षा 6वीं से 8वीं (एलीमेंट्री स्टेज या पेपर-2) के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन के साथ दो वर्षीय एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा हो या फाइनल ईयर में हो. या कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया हो. या 45%अंकों के साथ ग्रेजुएशन और इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेग्युलेशंस के अनुसार एक वर्षीय शिक्षा में बीएड किया हो. या कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं और चार साल वाले एलीमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएट (B.El.Ed) या आखिरी साल में पढ़ रहे उम्मीदवार भी सीटेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को क्वलीफाईंग मार्क्स में 05 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
CTET 2022 July Exam: जानें कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, सीटेट की ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'CTET 2022 July Application Form' या रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जरूरी डिटेल्स जैसे पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और दूसरी जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें।
स्टेप 5: पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फीस जमा करें.
स्टेप 6: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
आयु सीमा
सीटेट देने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.