भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कर्नाटक सर्कल ने अप्रेंटिस रिक्तियों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsnl.co.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हो गई और 30 अगस्त, 2022 को समाप्त होगी. जो उम्मीदवार आवेदन दर्ज करना चाहते हैं वे सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करके अप्लाई कर सकते हैं.
रिक्तियों की संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 100 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाई?
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है. प्रासंगिक विषय में राज्य सरकार द्वारा स्थापित राज्य परिषद या तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा धारक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को 2019, 2020 या 2021 में इंजीनियरिंग पास होना चाहिए.
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों को संबंधित विषयों पर लागू मूल निर्धारित योग्यता में प्राप्त नंबरों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा. अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें