BPSC LDC Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पदों पर भर्ती की जानी है. आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा की डेट्स के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, आयोग 27 फरवरी 2022 को लोअर डिवीजन क्लर्क पदों की भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करेगा. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने LDC भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी नोटिस चेक कर सकते हैं.
जारी संक्षिप्त नोटिस के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग, लोअर डिवीजन क्लर्क, प्रीलिम्स प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2022 को करेगा. हालांकि, एग्जाम की डेट्स अभी टेंटेटिव हैं और प्रशासनिक कारणों से इसमें बदलाव किया जा सकता है. बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से क्लर्क के 24 पदों पर भर्ती की जानी है. इन पदों पर भर्ती के लिए 18 वर्ष से 37 वर्ष की आयु वाले 12वीं (इंटरमीडिएट) पास उम्मीदवारों ने आवेदन आमंत्रित किए गए थे.
भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, BPSC दो लिखित परीक्षाओं- प्रीलिम्स और मेन एग्जाम के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा. चयनित उम्मीदवारों को कंप्यूटर स्किल टेस्ट के लिए भी बुलाया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे. कोई भी जानकारी कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक करनी होगी.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें