scorecardresearch
 

BPSC Calendar 2024: हर साल 24 अगस्त को होगा TRE, प्रधान शिक्षक की 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी

BPSC Exam 2024 Calendar: आयोग द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक  बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा हर साल 24 अगस्त को और रिजल्ट 24 सितंबर को जारी किया जाएगा. वहीं इंटीग्रेटेड सीसीई का प्रीलिम्स एग्जाम हर साल 30 सितंबर को जारी किया जाएगा.

Advertisement
X
BPSC Exam 2024 Calendar (फोटो: पीटीआई)
BPSC Exam 2024 Calendar (फोटो: पीटीआई)

BPSC Exam 2024 Calendar: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए नए साल का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है.  बीपीएसस द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर 2024 के अनुसार, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) हर साल 24 अगस्त को जारी की जाएगी और और रिजल्ट 24 सितंबर को जारी किया जाएगा. एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हर साल 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी. बीपीएससी दोनों में बची शिक्षक भर्ती की रिक्तियों को तीसरे चरण में निकालेगा. इसकी संख्या भी लगभग 50 हजार हो सकती है.

बिहार सयुंक्त प्रतियोगी परीक्षा शेड्यूल
आयोग द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक  बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा हर साल 24 अगस्त को और रिजल्ट 24 सितंबर को जारी किया जाएगा. वहीं इंटीग्रेटेड सीसीई का प्रीलिम्स एग्जाम हर साल 30 सितंबर को जारी किया जाएगा और इसका रिजल्ट 03 नवंबर को जारी होगा. सीसीई का मेन्स एग्जाम हर साल 03 से 07 जनवरी, रिजल्ट 31 जुलाई, इंटरव्यू 17 से 28 अगस्त और फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा.  69वीं CCE रिजल्ट 31 अगस्त 2024 को जारी किया जाएगा.

प्रधान शिक्षक की 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी
शिक्षक भर्ती परीक्षा के अलावा आयोग प्रधान शिक्षक पद पर 40 हजार से ज्यादा (कुल 40506) रिक्तियां और उपविभागीय कृषि अधिकारी एवं समकक्ष/ सहायक निदेशक कृषि इंजीनियरिंग/सहायक निदेशक पौध संरक्षण/ प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 981 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. हालांकि अभी इनकी परीक्षा तारीख तय नहीं हुई है. परीक्षा से उचित समय पहले शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. 

Advertisement

बीपीएससी 2024 का एग्जाम कैलेंडर

31 जनवरी 2024 को जारी होंगे बीपीएससी के ये रिजल्ट
बीपीएससी कई भर्ती परीक्षाओं के फाइनल रिजल्ट 31 जनवरी 2024 को जारी करने वाला है, इनमें 68वीं CCE रिजल्ट, असिस्टेंट इंजीनियरिंग सिविल रिजल्ट (03/2020), असिस्टेंट इंजीनियरिंग सिविल रिजल्ट (07/2020),  असिस्टेंट इंजीनियरिंग मैकेनिकल रिजल्ट (08/2020), असिस्टेंट इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल रिजल्ट (09/2020), जिला कला एवं संस्कृत पदाधिकारी (01/2021) रिजल्ट, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर रिजल्ट और असिस्टेंट प्रोफेसर रिजल्ट. इसके अलावा आयोग ने 2024 में आयोजित होने वाले इंटरव्यू और फाइनल रिजल्ट की डेट भी शेयर की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement