scorecardresearch
 

इनसे सीखें: बेटों के साथ सेल्फ स्टडी करके हाउसवाइफ रश्म‍ि बनीं डिप्टी एसपी

रश्मि ने यूपीएससी की परीक्षा भी दी है लेकिन दो बच्चों की पढ़ाई आड़े आने लगी तो फिर तय किया पहले बच्चे को पढ़ाएंगी फिर खुद पढ़ेंगी, पढ़ें तमाम गृहणि‍यों को प्रेरणा देने वाली रश्म‍ि के बारे में....

Advertisement
X
पति अजय और बेटे अमन के साथ रश्म‍ि (aajtak.in)
पति अजय और बेटे अमन के साथ रश्म‍ि (aajtak.in)

कहते हैं, आप की दिशा सही हो और इरादा पक्का हो तो एक दिन मंजिल जरूर मिलती है. पक्के इरादों वाली हाउसवाइफ रहीं रश्मि कुमारी इसकी जीती-जागती मिसाल बन गई हैं. उनके दो बेटे हैं जिनमें से एक12वीं और दूसरा नौवीं क्लास में पढ़ता है. घरेलू काम करते हुए एक दिन रश्मि ने मन बनाया कि सरकारी नौकरी करनी है.

लिहाजा जी-तोड़ मेहनत शुरू कर दी. रश्मि ने यूपीएससी की परीक्षा भी दी है लेकिन दो बच्चों की पढ़ाई आड़े आने लगी तो फिर तय किया पहले बच्चे को पढ़ाएंगी फिर खुद पढ़ेंगी. कमाल की बात देखिए ना कोचिंग न ट्यूशन सिर्फ सेल्फ स्टडी के दम पर  कोरोना कॉल में पढ़ाई की और  हाउस वाइफ से डिप्टी एसपी बन गई. 

यानी  40 साल की उम्र में रश्मि कुमारी ने 65 बीपीएससी से डिप्टी एसपी और 64 बीपीएससी से राजस्व अधिकारी का रैंक प्राप्त किया किया है. जिस जेईई एग्जाम में करीब 10 लाख लोग बैठे हैं ऐसे बेटे अमन ने जेईई मेन 2021 में ऑल इंडिया 205 रैंक हासिल किया. बता दें कि सात 7 अक्टूबर  को बीपीएससी का रिजल्ट आया.

BPSC result
BPSC result

अब हाउस वाइफ का सफर  डिप्टी एसपी के पद पर आ गया है. रश्मि कुमारी का चयन डिप्टी एसपी के लिए हुआ और उन्होंने सामान्य वर्ग में 152 अंक हासिल किए. आजतक से खास-बातचीत में रश्मि ने कहा कि घरेलू काम करते हुए वो ऑडियो-वीडियो सुनकर रोज़ 4 घंटे पढ़ाई भी करती रहीं, इसी का नतीजा अब सामने आया है.  

Advertisement

मां और बेटे ने मिलकर यह सफलता बिना किसी कोचिंग / ट्यूशन के हासिल की. दोनों सेल्फ स्टडी और कड़ी मेहनत में विश्वास रखते हैं. उनका कहना है कि हम दोनों की प्रेरणा और मोटिवेशन पति अजय कुमार हैं जो जयपुर में सैन्य अभियंता सेवा में सेवारत हैं. 

बता दें कि 65वीं बीपीएससी में टॉप 10 में दो लड़कियां हैं. लड़कियों में सेकेंड टॉपर अनामिका को ओवरऑल आठवां स्‍थान मिला है. रिजल्‍ट के आधार पर 14 विभागों में 423 पदों पर नियुक्तियां होंगी. कैंडिडेट अपना रिजल्‍ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 

BPSC 65वीं के टॉपर

गौरव सिंह- रोहतास
चंदा भारती- बांका
वरुण कुमार- नालंदा
सुमित कुमार- मधुबनी
अविनाश कुमार सिंह- समस्तीपुर
एस. प्रतीक- मोतिहारी
आदित्य कुमार- भोजपुर
अनामिका- गोपालगंज
आशीष कुमार अग्रवाल- बेतिया

 

Advertisement
Advertisement