scorecardresearch
 

ये जॉब हैं जरा हटकर

अगर आप करियर में कुछ अलग तरह की जॉब करना चाहते हैं जो रेग्युलर जॉब से अलग हों और आपको काम करने में मजा आए. तो आपके लिए पेश हैं जॉब्स के ऐसे विकल्प जो काफी हद तक आपको अपनी हॉबी को ही अपना करियर बनाने में मदद करेंगें.

Advertisement
X
Wine tasting as a career
Wine tasting as a career

क्या आप मैनेजर, एकाउंटेंट, र्क्लक जैसी नौकरी नहीं करना चाहते तो आपके लिए ढ़ेरों ऑप्शंस मौजूद हैं. अगर आप करियर में कुछ अलग तरह की जॉब करना चाहते हैं जो रेग्युलर जॉब से अलग हों और आपको काम करने में मजा आए. तो आपके लिए पेश हैं जॉब्स के ऐसे विकल्प जो काफी हदतक आपको अपनी हॉबी को ही अपना करियर बनाने में मदद करेंगें.

(1) पेट्स स्टाइलिंग: अगर आप पालतू जानवरों को पालने के शौकीन हैं तो आप पेट्स स्टाइलिंग की जॉब कर सकते हैं. विदेशों में पेट्स स्टाइलिंग अच्छे करियर के तौर पर उभर रहा है. इसके लिए आप सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इसके बाद आपको वेटेनरी ऑफिस, पेट्स शॉप, मोबाइल में पेट्स ग्रूमिंग सर्विसेज में भी नौकरी मिल सकती है.

(2) वाइन टेस्टिंग: अगर आपको अलग-अलग वाइन के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप वाइन टेस्टिंग को एक करियर के तौर पर अपना सकते हैं. इसके लिए आप वाइन एप्रीसिएशन, कॉकटेल, स्कॉच जैसे कोर्स कर सकते हैं. भारत की वाइन मार्केट भी हर साल तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अधिकतर युवा वाइन टेस्टिंग के प्रोफेशन में आना चाहते हैं.

(3) मटीरियल मैनेजमेंट: अगर आपको शॉपिंग का शौक है तो आप ये कोर्स कर सकते हैं. मटीरियल मैनेजमेंट एक ऐसा फील्ड है, जहां आपकी हॉबी ही करियर बन सकते है. कोर्स करने के बाद आप परचेजिंग ऑफिसर के रूप में किसी भी ऑफिस में काम कर सकते हैं. भारत में विदेशी कंपनियों की मौजूदगी बढ़ने से इस तरह के ऑप्शंस की डिमांड भी बढ़ी है. अधिकतर कंपनियों को मटीरियल मैनेजमेंट के जानकारों की जरूरत पड़ती है.

Advertisement

(4) वुड टेक्नोलॉजिस्ट: अगर आप क्रिएटिव हैं औऱ आपको घर सजाना अच्छा लगता है तो वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद इंडस्ट्री में रहकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी में करियर बनाना है, तो कोर्स में बताई गई वुड से जुड़ी चीजों की नॉलेज होनी चाहिए.

(5) फिटनेस ट्रेनर: अगर फिटनेस को लेकर आप जागरूक हैं और इसे करियर के तौर पर अपनाना चाहते हैं तो ये करियर ऑप्शन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. आजकल लोगों का लाइफस्टाइल काफी बदल गया है. लाइफस्टाइल से जुड़ी परेशानियों की वजह से लोग सेहत को लेकर जागरूक हो रहे हैं. सेलिब्रिटीज से लेकर सीनियर सिटीजन तक एक्सरसाइज, वजन घटाने के लिए फिटनेस ट्रेनर को हायर कर रहे हैं. ऐसे में करियर के तौर पर यह एक अच्छा ऑप्शन है.

Advertisement
Advertisement