scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

बोर्ड परीक्षा में पाना चाहते हैं अच्छे नंबर, तो इस तरह लिखें आंसर

 Photo: Pexels 
  • 1/7

बोर्ड एग्जाम धीरे-धीरे नजदीक आ रहे हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थियों की टेंशन भी बढ़ रही है. आखिर कैसे पढ़ाई करें कि हमें अच्छे नंबर मिल जाए.

Photo: Pexels 
  • 2/7

लेकिन इससे पहले छात्रों को यह समझना होगा कि केवल किसी विषय में नॉलेज होने से नंबर नहीं मिलते हैं. 
 

Photo: Pexels 
  • 3/7

आप किस ढंग से उसके उत्तर लिखते हैं, उसपर भी निर्भर करता है. कई छात्रों को जवाब आता है, लेकिन ठीक तरह से न लिखने के कारण उनके अच्छे नंबर नहीं आते हैं. 
 

Advertisement
Photo: Pexels 
  • 4/7

क्या आप भी इस बार बोर्ड का एग्जाम देने वाले हैं और यहीं सोच रहे हैं तो, घबराने की जरूरत नहीं है. इस तरह जवाब लिखने से आपको अच्छे नंबर मिलेंगे. 
 

Photo: Pexels 
  • 5/7

सबसे पहले अच्छे से आंसर लिखने के लिए जरूरी है कि आप प्रश्न को सही से समझे. प्रश्न में जो पूछा गया है वहीं लिखें. बेकार या बेवजह की जानकारी आपके नंबर कटवा सकती है. 
 

Photo: Pexels 
  • 6/7

आंसर लिखने से पहले योजना बनाएं. मुख्य प्वाइंट को दिमाग में तय करें और उनका सही क्रम बना लें. इससे उत्तर साफ और क्रम में लिखे जाते हैं और दोहराने की जरूरत नहीं होती.
 

Photo: Pexels 
  • 7/7

आंसर लिखते समय जहां पर भी लगे, वहां फ्लोचार्ट, टेबल्स और डायग्राम बनाए. ऐसा करने से टीचर अच्छे नंबर देते हैं. 

Advertisement
Advertisement