scorecardresearch
 
Advertisement

NEET UG 2023 Registration LIVE Updates: नीट यूजी नोटिफिकेशन कुछ ही समय में होगा जारी, देखें ताजा अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 09 फरवरी 2023, 2:20 PM IST

neet.nta.nic.in, NEET UG Notification 2023 LIVE Updates: परीक्षा के लिए एप्‍लीकेशन फॉर्म जल्‍द ही neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. रजिस्‍ट्रेशन शुरू करने से पहले, NTA एक नोटिस बुलेटिन और डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन जारी करेगा. एग्‍जाम फीस समेत अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां उम्‍मीदवार नोटिस में चेक कर सकेंगे.

NEET UG Registration 2023 LIVE NEET UG Registration 2023 LIVE

neet.nta.nic.in, NEET UG 2023 Registration LIVE Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब कुछ ही समय में NEET UG 2023 के लिए रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस शुरू करने जा रहा है. नीट यूजी प्रवेश परीक्षा मई में आयोजित की जानी है. परीक्षा के लिए एप्‍लीकेशन फॉर्म जल्‍द ही neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. रजिस्‍ट्रेशन शुरू करने से पहले, NTA एक नोटिस बुलेटिन और डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन जारी करेगा. एग्‍जाम फीस समेत अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां उम्‍मीदवार नोटिस में चेक कर सकेंगे.

NEET UG Registration 2023: Direct Link to Apply

2:20 PM (2 वर्ष पहले)

NEET UG Registration 2023 LIVE: यहां मिलेगा एग्‍जाम सिलेबस

Posted by :- Raviraj Verma

NMC (राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग) NEET (UG) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है. परीक्षा का प्रश्न पत्र दिए गए सिलेबस पर आधारित होगा जो NMC की वेबसाइट nmc.org.in/neet/neet-ug पर जारी होगा.

1:16 PM (2 वर्ष पहले)

NEET UG Registration 2023 LIVE: क‍ितने स्‍कोर पर होते हैं क्‍वालिफाई

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी परीक्षा में क्‍वालिफाई होने के लिए उम्‍मीदवारों को 50 पर्सेंटाइल स्‍कोर करना जरूरी होता है. टॉपर द्वारा प्राप्‍त स्‍कोर को 100 पर्सेंटाइल माना जाता है और इसके ठीक आधे स्‍कोर तक के सभी कैंडिडैट्स क्‍वालिफाई माने जाते हैं. 

11:54 AM (2 वर्ष पहले)

NEET UG Registration 2023 LIVE: इन कोर्सेज़ में मिलेगा दाखिला

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी परीक्षा क्लियर करने वाले उम्‍मीदवार अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए पात्र होंगे. देश से बाहर एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए भी नीट क्‍वालिफाई करना अनिवार्य है. एग्‍जाम क्लियर करने के लिए कैंडिडेट्स को 50 पर्सेंटाइल स्‍कोर करना जरूरी है.

10:36 AM (2 वर्ष पहले)

NEET UG Registration 2023 LIVE: ऑफिशियल वेबसाइट पर रखें नज़र

Posted by :- Raviraj Verma

किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in  पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
9:20 AM (2 वर्ष पहले)

NEET UG Registration 2023 LIVE: एक ही फॉर्म भरें छात्र

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल एक ही आवेदन फॉर्म भरें और अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस जैसे डिटेल्‍स भरते समय अत्यधिक सावधानी बरतें. उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे उन्‍हीं मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस का उपयोग करें जो हर समय एवलेबल हों.

9:05 AM (2 वर्ष पहले)

NEET UG 2023 LIVE: ये होगा आवेदन शुल्‍क

Posted by :- Raviraj Verma

वर्ष 2022 में, अनारक्षित कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपये था. नीट 2023 आवेदन शुल्क की जानकारी उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में ही मिलेगी.

8:45 AM (2 वर्ष पहले)

NEET UG 2023 LIVE: रजिस्‍ट्रेशन जल्‍द होंगे शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी परीक्षा के रजिस्‍ट्रेशन जल्‍द ही शुरू होने वाले हैं. NTA इसी सप्‍ताह नीट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है जिसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

8:34 AM (2 वर्ष पहले)

NEET UG 2023 LIVE: इतनी है आयुसीमा

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, अप्‍लाई करने के लिए कोई अधिकतम आयुसीमा नहीं है. एग्‍जाम का विस्‍तृत नोटिफिकेशन जल्‍द जारी होने वाला है.

8:21 AM (2 वर्ष पहले)

NEET UG 2023 LIVE: मई में होनी है परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा 07 मई को आयोजित की जानी है. परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्‍द ही NTA द्वारा जारी किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement