NEET UG Registration 2023 LIVE neet.nta.nic.in, NEET UG 2023 Registration LIVE Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब कुछ ही समय में NEET UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू करने जा रहा है. नीट यूजी प्रवेश परीक्षा मई में आयोजित की जानी है. परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले, NTA एक नोटिस बुलेटिन और डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी करेगा. एग्जाम फीस समेत अन्य सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार नोटिस में चेक कर सकेंगे.
NMC (राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग) NEET (UG) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है. परीक्षा का प्रश्न पत्र दिए गए सिलेबस पर आधारित होगा जो NMC की वेबसाइट nmc.org.in/neet/neet-ug पर जारी होगा.
नीट यूजी परीक्षा में क्वालिफाई होने के लिए उम्मीदवारों को 50 पर्सेंटाइल स्कोर करना जरूरी होता है. टॉपर द्वारा प्राप्त स्कोर को 100 पर्सेंटाइल माना जाता है और इसके ठीक आधे स्कोर तक के सभी कैंडिडैट्स क्वालिफाई माने जाते हैं.
नीट यूजी परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवार अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए पात्र होंगे. देश से बाहर एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए भी नीट क्वालिफाई करना अनिवार्य है. एग्जाम क्लियर करने के लिए कैंडिडेट्स को 50 पर्सेंटाइल स्कोर करना जरूरी है.
किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल एक ही आवेदन फॉर्म भरें और अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस जैसे डिटेल्स भरते समय अत्यधिक सावधानी बरतें. उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे उन्हीं मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस का उपयोग करें जो हर समय एवलेबल हों.
वर्ष 2022 में, अनारक्षित कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपये था. नीट 2023 आवेदन शुल्क की जानकारी उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में ही मिलेगी.
नीट यूजी परीक्षा के रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने वाले हैं. NTA इसी सप्ताह नीट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है जिसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, अप्लाई करने के लिए कोई अधिकतम आयुसीमा नहीं है. एग्जाम का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द जारी होने वाला है.
अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा 07 मई को आयोजित की जानी है. परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही NTA द्वारा जारी किया जाएगा.